Home मनोरंजन Cannes Film Festival : पंजाबी सूट पहनकर रेड कार्पेट पर चलीं सुनंदा...

Cannes Film Festival : पंजाबी सूट पहनकर रेड कार्पेट पर चलीं सुनंदा शर्मा, पंजाबी संस्कृति को दिया बढ़ावा

sunanda-sharma-walked-on-red-carpet-in-cannes-film-festival

Cannes Film Festival 2024 : पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा (Sunanda Sharma) प्रतिष्ठित 77वें कान फिल्म फेस्टिवल 2024 में पंजाबी सूट में नजर आईं, इस दौरान उन्होंने पंजाबी संस्कृति को बढ़ावा दिया और पंजाब की समृद्ध विरासत का प्रदर्शन किया। बता दें, सिंगर ने इस दौरान आइवरी कलर का सूट पहना था और उन्होंने अपने लुक को नथ और मांग टीका से पूरा किया।

Sunanda-Sharma

बातचीत के दौरान सुनंदा ने कही ये बात  

बातचीत के दौरान सुनंदा  (Sunanda Sharma) ने कहा, ”कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी संस्कृति और जड़ों का प्रतिनिधित्व करना एक अविश्वसनीय और सम्मान है। यहां होना सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि पूरे पंजाबी समुदाय की जीत है। मुझे उम्मीद है कि, ये क्षण दूसरों को अपनी विरासत को अपनाने और गर्व से जश्न मनाने के लिए प्रेरित करेगा।” बता दें, सुनंदा ने अपने सिंगिंग की शुरुआत ‘बिल्ली अख’ गाने से की थी और उन्होनें 2018 में दिलजीत दोसांझ और योगराज सिंह के साथ ‘सज्जन सिंह रंगरूट’ से अभिनय में कदम रखा था।

ये भी पढ़ें:  Janhvi Kapoor ने “सुपरस्टार सिंगर 3” के कंटेस्टेंट शुभ के लिए शेयर किया करण जौहर का वीडियो मैसेज

इसके बाद उन्होंने कार्तिक आर्यन के गाने ‘लुका छुपी’ के गाने ‘पोस्टर लगवा दो’ और फिल्म ‘जय मम्मी दी’ के गाने ‘मम्मी नू पसंद’ में अपनी आवाज के साथ शानदार प्रदर्शन किया। वहीं 2021 में, उन्होंने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी स्टारर B PRAAके म्यूजिक वीडियो ‘बारिश की जाए’ के लिए भी गाना गाया और इस गाने को लोगों ने भा काफी पसंद किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version