Home उत्तर प्रदेश Purvanchal एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे पर CM योगी ने जताया दुख,...

Purvanchal एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे पर CM योगी ने जताया दुख, मृतकों की हुई पहचान

सुलतानपुर: हलियापुर थाना क्षेत्र स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को कार और कंटनेर की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मृत्यु हुई, जिनकी पहचान बिहार और उत्तराखंड के रहने वाले युवकों के रूप में की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है।

जिलाधिकारी रविश गुप्ता ने बताया कि उत्तराखंड की एक कार संख्या यूके 01 सी 0009 सुलतानपुर से लखनऊ की ओर जा रही थी। इसी दौरान लखनऊ से एक तेज रफ्तार कंटनेर आ रही थी। गति बहुत तेज होने के चलते दोनों वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का इंजन और चारों लोग दूर जा गिरे। एक व्यक्ति का तो सिर धड़ से अलग हो गया। घटना की जानकारी होने पर यूपीडा के कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंची।

ये भी पढ़ें..गला दबा कर राहगीर से मोबाइल लूट हुए थे फरार, पुलिस…

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों की शिनाख्त बिहार के आनसून डेहरी निवासी 35 वर्षीय आनंद प्रकाश, बिहार के अखिलेश सिंह (35), कार सवार उत्तराखंड के रानीखेत निवासी दीपक कुमार (37) और कंटनेर में सवार मुरादाबाद भोजपुर निवासी कयूम के रूप में हुई हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि काफी हाई स्पीड एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने कार के नम्बर से इन सभी की पहचान की है। घटना के संबंध में परिवार को जानकारी देते हुए शवों काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख –

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुल्तानपुर सड़क हादसे में हुई चार लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version