Home उत्तर प्रदेश Sultanpur: सियार के हमले से घायल गाय के बच्चे की हुई मौत,...

Sultanpur: सियार के हमले से घायल गाय के बच्चे की हुई मौत, पशुपालकों में दहशत

sultanpur-a-calf-died

सुल्तानपुर: थाना बंधुआ कला अंतर्गत ग्राम सभा पूरे हीरालाल में रात्रि करीब 3 बजे जंगली सियार ने रामनरेश तिवारी उर्फ ​​नन्हे तिवारी की गाय के एक वर्षीय बछड़े पर हमला कर घायल कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह जब नन्हे तिवारी का पुत्र राम आशीष गाय को चारा खिलाने के लिए उसके पास पहुंचा तो देखा कि बछड़ा लहूलुहान अवस्था में मृत पड़ा था।

पशुपालकों में दहशत का माहौल

सुबह जब आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो लोग उसे देखने के लिए वहां पहुंचने लगे। इस घटना को देख पशुपालकों में दहशत का माहौल है। इस घटना की जानकारी जैसे ही वन विभाग को मिली तो वन विभाग के रेंजर अधिकारी राजकुमार मौर्य, वन दरोगा दिवाकर पांडेय, बीट प्रभारी विजय बहादुर सिंह, मुंशी दूधनाथ यादव सहित अन्य अधिकारी वहां पहुंचकर घटना का जायजा लिया और वहां बने पदचिह्नों को भी देखा और वहां बने पदचिह्नों को देखने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि यह घटना सियार के द्वारा की गई है।

शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट

मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने रिपोर्ट तैयार कर पशुपालक रामनरेश तिवारी को आश्वासन दिया कि विभाग रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज रहा है। जहां भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं वहां की रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी गई है। पशुपालक के हित में सरकार जो भी निर्णय लेगी उसका लाभ आपको भी दिया जाएगा।

स्थानीय लोगों को किया गया जागरूक

वहां मौजूद वन अधिकारियों ने गांव के सभी लोगों को जागरूक करने को कहा कि हमारा जागरूकता अभियान जगह-जगह चलाया जा रहा है हम स्कूलों में भी पहुंच कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। अगर शाम को बाहर जाना भी पड़े तो कई लोगों की टोली बनाकर ही जाएं और खासकर बच्चों को बाहर न लेकर जाएं। और शाम के समय बच्चों को बाहर न घूमने दें और अपने पशुओं को बचाने के लिए उनके डंडों के पास बेड़ा और तार बांधकर पशुओं को बचाया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः-Bhilwara News : जहाजपुर में बेवाण पर पथराव का मामला, 15 लोगों को लिया हिरासत में

अपनी और अपने पशुओं की सुरक्षा के लिए सावधानी और जागरूकता ही हमारी सुरक्षा है। इस अवसर पर ग्राम सभा के मनीष तिवारी, राम लौट तिवारी, सतीश तिवारी, राज तिवारी, शुभम तिवारी, दिलीप कुमार यादव बीडीसी अरविंद सिंह यादव, शिवपूजन आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- संतोष दूबे, सुल्तानपुर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version