Gogamedi Murder Case: करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या के बाद राजस्थान में सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बीच, गोगामेड़ी को गोली मारने वाले दोनों शूटरों की पहचान कर ली गई है। वहीं सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों की तलाश में राजस्थान पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। हत्यारों की तलाश राजस्थान समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश में की जा रही है।
बता दें कि जिन दोनों शूटर्स की पहचान कर ली है, उसमे से एक शूटर का नाम रोहित राठौड़ मकराना, जबकि दूसरा शूटर हरियाणा का नितिन फौजी बताया जा रहा है। अब पुलिस ने दोनों को पकड़ने की कोशिश तेज कर दी है। राजस्थान पुलिस ने दोनों के ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।
पूरे राजस्थान में दिखा बंद असर
उधर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजपूत समाज में काफी आक्रोश है। इस हत्याकांड के विरोध में राजपूत समाज ने आज (बुधवार) राजस्थान बंद का आह्वान किया है। जिसका कई धार्मिक, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने बंद का समर्थन किया है। बंद का असर राजधानी जयपुर समेत पूरे राजस्थान में दिख रहा है और लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस भी सिविल ड्रेस में है और अलर्ट पर है। पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है और कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं।
ये भी पढ़ें..Rajgarh News: बोरवेल में गिरी माही हार गई जिंदगी की जंग, 9 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
18 सेकेंड में चली 17 गोली
गौरतलब है कि मंगलवार को गोगामेड़ी में बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग की और फिर फरार हो गए। गोली लगने से गोगामेड़ी गार्ड अजीत सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। उन्हें गोगामेड़ी स्थित घर तक पहुंचाने वाले युवक नवीन शेखावत की भी बदमाशों की फायरिंग में मौत हो गई। ये पूरी घटना सुखदेव के घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें देखा जा सकता है कि पूरी वारदात को 18 से 20 अंजाम दिया गया। इस दौरान कुल 17 गोलियां चलीं।
गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी एसयूवी कार में आए थे, जिसे पुलिस ने गोगामेड़ी स्थित घर के बाहर से बरामद किया है। उस कार से एक बैग, शराब की बोतल और खाली गिलास मिले। फिलहाल वारदात के बाद एफएसएल टीम की मदद से घटना स्थल से सभी तरह के साक्ष्य जुटाए गए हैं। उधर गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। पुलिस सोशल मीडिया अकाउंट की भी जानकारी जुटा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)