Home टॉप न्यूज़ ऑपरेशन कावेरी: सुलगते सूडान से तीन दिन में निकाले गए 600 से...

ऑपरेशन कावेरी: सुलगते सूडान से तीन दिन में निकाले गए 600 से ज्यादा भारतीय, रेस्क्यू जारी

operation-kaveri-sudan

अहमदाबादः सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच बीते 12 दिनों से जंग जारी है। ऐसे में हिंसाग्रस्त सूडान से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन कावेरी’ (Operation Kaveri) शुरु किया है। इसके तहत संकग्रस्त सूडान से भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकाने का सिलसिला जारी है । इस बीच 246 भारतीय नागरिकों के साथ वायुसेना का एक और विमान गुरुवार को मुंबई पहुंचा। सूडान से अभी तक 600 लोग निकाले जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि सूडान में करीब 3500 भारतीय और 1000 पीआईओ फंसे हुए।

गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने गर्मजोशी से किया स्वागत 

वहीं गुजरात के 56 लोगों के दल को मुंबई से शुक्रवार सुबह वॉल्वो बस से अहमदाबाद लाया गया। जहां गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने यहां सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर अहमदाबाद की कलक्टर प्रवीणा डीके समेत ऑपरेशन कावेरी के साथ जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें..Y-20 summit : पड़ोसी देशों को एक मजबूत संदेश देने की तैयारी कर रहा भारत

इस मौके पर गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच चल रहे संघर्ष के कारण वहां मौजूद विश्व के कई देशों के नागरिक मुश्किलों में फंस गए। ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेस्क्यू की योजना बनाई गयी। केन्द्रीय मंत्रियों और अधिकारियों की टीम बनाकर वायु सेना के साथ मिल कर सूडान में फंसे प्रवासियों को भारत लाने के लिए ऑपरेशन कावेरी शुरु किया गया है।

मुंबई से अहमदाबाद पहुंचे 44 नागरिक

इसके तहत गुजरात के 56 लोगों को जेद्दा से मुंबई विशेष इवेक्युएशन फ्लाइट-सी17 से भारत लाया गया। गुजरात के लोगों को राज्य के अधिकारियों ने मुंबई में रिसीव किया। इनमें से 12 लोगों ने लौटने के लिए अपनी व्यवस्था की थी, जिसके बाकी के 44 लोगों को मुंबई से अहमदाबाद वॉल्वो बस से लाया गया। संघवी ने बताया कि गुजरात आने के बाद सबसे पहले प्रवासियों को घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी राज्य सरकार ने उठाई है।

संघवी ने बताया कि Operation Kaveri के तहत मुंबई से प्रवासियों को अहमदाबाद लाने के बाद राजकोट जिले के 39, गांधीनगर जिले के 9, आणंद जिले के 3 और वडोदरा जिले के 5 लोगों को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई। राज्य सरकार ने सूडान में फंसे गुजरात के लोगों की सूची बनाकर विदेश मंत्रालय को दी है। संघवी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में सूडान में फंसे गुजरातियों को वापस लाने के लिए गुजरात सरकार का एनआरआई विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, अहमदाबाद कलक्टर कार्यालय, पुलिस विभाग सभी आपसी समन्वय से काम कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version