रोज साइकिल से पुलिस स्टेशन जाती हैं सब इंस्पेक्टर पुष्परानी, लोगों के लिए बन रहीं प्रेरणा

pushparani-sub-inspector-1

चेन्नई: तमिलनाडु पुलिस में फूल बाजार पुलिस स्टेशन में सब इंस्पेक्टर पुष्परानी आम लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। अपनी एक आदत के कारण वे मिसाल कायम कर रही हैं। 45 वर्षीया पुलिस अधिकारी अपनी इस आदत की वजह से अद्वितीय हैं। दरअसल, वे रोज पुलिस स्टेशन साइकिल से ही जाती है। यही नहीं, वे परिवहन के साधन के रूप में साइकिल का प्रयोग करना उनका संकल्प है। पुष्परानी ने बताया कि, मेरे पिता रोज साइकिल चलाते थे। वे एक पुलिस अधिकारी थे। उन्होंने ही मुझे साइकिल चलाना सिखाया था, तब से मैं साइकिल चला रही हूं और मैंने संकल्प लिया है कि रोज पुलिस स्टेशन मैं साइकिल से ही जाऊंगी।

पुष्परानी आस-पास के लोगों के लिए प्रेरणा बन गई हैं। सोकारपेट में एक फूल विक्रेता सुब्बालक्ष्मी कहती हैं कि, पुष्परानी मैडम को वर्दी में साइकिल से जाते देखा है, तो मैंने सोचा मैं क्यों नहीं कर सकती। तब से मैं भी रोज अपने घर से बाजार साइकिल से जाती हूं और साइकिल से घर वापस आती हूं। मैंने अपने दैनिक कार्यों के लिए भी साइकिल का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है और रोज पांच किलोमीटर साइकिल चलाती हूं। इससे सेहत भी ठीक रहती है और पैसों की भी बचत होती है। बता दें कि पुष्परानी रोज कम से कम छह किलोमीटर साइकिल चलाती हैं और कभी-कभी सिटी पुलिस कमिश्नर कार्यालय में भी साइकिल से ही जाती हैं।

ये भी पढ़ें..महिलाओं व किसानों की जिंदगी में उजियारा बनकर आईं रीमा, रोजगार…

पुलिस आयुक्त ने उपहार में दी साइकिल-

पुष्परानी की यह सातवीं साइकिल है। वह जब से ग्रेड टू कांस्टेबल के रूप में तमिलनाडु विशेष पुलिस व इसके बाद सशस्त्र रिजर्व पुलिस में शामिल हुईं, तब से साइकिल पर ही काम पर जाती हैं। उनको वर्तमान साइकिल चेन्नई शहर के पुलिस आयुक्त शंकर जीवाल ने उपहार में दी थी। पुष्परानी कहती हैं कि, मुझे साइकिल चलाना अच्छा लगता है। मैं साइकिल चलाने के लिए किसी को बाध्य नहीं करती।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)