Home खेल Lucknow: सर्वोदय विद्यालयों में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा, इन्होंने मारी बाज

Lucknow: सर्वोदय विद्यालयों में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा, इन्होंने मारी बाज

students-showed-their-talent-in-sarvodaya-school

Lucknow : समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में सोमवार को मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू हो गईं। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने खूब उत्साह दिखाया और अगले दौर में प्रवेश के लिए खूब पसीना बहाया। इन प्रतियोगिताओं का उद्घाटन समाज कल्याण विभाग के लखनऊ मंडल के उप निदेशक केएल गुप्ता और मुख्यालय के उप निदेशक जे राज ने किया।

बच्चों ने लिया विभिन्न खेलों में हिस्सा

बालकों की प्रतियोगिता मोहान रोड स्थित जेपी सर्वोदय बाल विद्यालय और बालिकाओं की प्रतियोगिता बालिका विद्यालय में चल रही है। कबड्डी, एथलेटिक्स, वॉलीबाल और बैडमिंटन में कानपुर, लखनऊ और अयोध्या मंडल की 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहले दिन 100 मीटर और 200 मीटर दौड़, वॉलीबाल और कबड्डी की प्रतियोगिताएं हुईं। लखनऊ मंडल और अयोध्या मंडल के छह विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक और बैडमिंटन जैसे विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। लंबी कूद में रहीमाबाद सीतापुर की मुक्ति, बछरावां रायबरेली की पायल, सनौली बाराबंकी की छात्रा सुरभि ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इन बच्चों ने मारी बाजी

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में लखनऊ व इटावा के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें इटावा ने बाजी मारी। सीतापुर व फर्रुखाबाद के बीच हुए मुकाबले में फर्रुखाबाद ने बाजी मारी। बाराबंकी व कानपुर के बीच हुए मुकाबले में कानपुर ने बाजी मारी। रायबरेली ने भी फाइनल में जगह बनाई। कबड्डी प्रतियोगिता में लखनऊ, इटावा व रायबरेली ने बाजी मारी। 100 मीटर दौड़ में लखनऊ के आकाश, कानपुर के गुलशन व उन्नाव के अरुण ने बाजी मारी। इटावा के रितिक, मोहम्मद जावेद व हरदोई के राहुल द्विवेदी ने बाजी मारी।

यह भी पढ़ेंः-कोच गंभीर बोले- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर रोहित ने नहीं खेलेंग तो इन्हें सौंपी जाएगी कप्तानी

200 मीटर दौड़ में हरदोई के राहुल द्विवेदी, इटावा के अनमोल, उन्नाव के सचिन, इटावा के योगेश, कानपुर के सौरभ व फर्रुखाबाद के शिवम ने बाजी मारी। के.एल. समाज कल्याण विभाग के लखनऊ संभाग के उपनिदेशक डॉ. गुप्ता ने बताया कि सभी बच्चों के रहने-खाने की उचित व्यवस्था की गई है। बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ खेल की भावना जागृत करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है। अगर कोई बच्चा इसमें प्रतिभाशाली है तो विभाग उसे उस खेल में आगे बढ़ाने का प्रयास करेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version