Sitapur: पिटाई से नाराज छात्र ने प्रधानाचार्य को मारी गोली, हालत गंभीर

firing pic
firing pic

सीतापुरः जनपद में आदर्श रामस्वरूप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पर विद्यालय में पढ़ने वाले 12वीं के छात्र ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। जिससे प्रधानाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गये। गंभीर हालत में उन्हें बिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया है। लखनऊ में प्रधानाचार्य का इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रधानाचार्य राम सिंह वर्मा दानपुरवा में रहते हैं। कॉलेज के प्रबंधक बड़े भाई अमर सिंह वर्मा ने बताया कि बारहवीं में पढ़ने वाले छात्र ने कक्षा के अन्य छात्र के साथ लड़ाई कर ली थी। जिस पर प्रधानाचार्य ने छात्र की पिटाई कर दी थी। इससे नाराज छात्र ने शनिवार को जब प्रधानाचार्य राम सिंह कॉलेज जा रहे थे, तभी उन पर तीन फायर कर दिए। गोली सिर और जांघ में लगी हैं। वारदात के बाद छात्र फरार हो गया है।

ये भी पढ़ें..राहुल गांधी बोले-हमारा भारत आगे बढ़ेगा, जब देश की महिलाएं सुरक्षित…

प्रधानाचार्य के परिजनों का यह भी कहना है कि छात्र ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी थी। लेकिन परिजनों ने छात्र की बातों को गंभीरता से नहीं लिया और यह सोचा कि वह अभी गुस्से में है। इसलिए इस तरह की बातें बोल रहा है। छात्र पूर्व में भी कक्षा में अपने सहपाठियों के साथ मारपीट करता था और शिक्षकों के साथ भी अभद्रता करता था। सदरपुर थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि बारहवीं के छात्र पर प्रधानाचार्य को गोली मारने का आरोप है। गोली लगने से घायल प्रधानाचार्य का इलाज लखनऊ में चल रहा है। फरार आरोपित की तलाश की जा रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…