प्रदेश बिहार

कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए संकटमोचक बने छात्र नेता और उसकी टीम

44d9e7bf61147ec3697910961e6a6700886fd4208cc5e7dcf9d2e46fd06f4d48_2-1

भागलपुरः वर्तमान समय में कोरोना के कहर से हर कोई परेशान है। लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। कोरोना की दूसरी लहर काफी भयावह है। संक्रमित मरीजों में सांस लेने में परेशानी सम्बन्धित शिकायत अधिक सामने आ रही है। इसलिए ऑक्सीजन की माँग बढ़ गई है। जहाँ कालाबाजारी कर कुछ लोग इसका फायदा उठा कर ऑक्सीजन को मुंह मांगे कीमत पर बेच रहे हैं। इन सबों के बीच शहर के बैजानी गांव के निवासी छात्र नेता कुश पाण्डेय इस विपदा में लोगों के लिए संकट मोचन बन कर उभरे हैं।

समाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले कुश को न घर की चिंता है और न परिवार की। वो अपने टीम के साथ इस विपदा में लोगों की सेवा में लगे हैं। हर दिन कोरोना संक्रमित को मुफ्त ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने में, कभी जरूरतमन्द मरीज तक दवाई औऱ भोजन पहुंचाने में तो कभी सरकारी हॉस्पिटल और थाने की सेनिटाइज करने में लगे रहते हैं।

यह भी पढ़ेंः-कोरोना के बदलते स्वरूपों से निपटने के लिए नई रणनीति की जरूरत : प्रधानमंत्री

कुश पाण्डेय ने बताया कि मानवता का सबसे बड़ा धर्म मानव की सेवा ही होती है और मैं अपने टीम के साथ हरसम्भव अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहा हूँ। ऑक्सीजन की समुचित उपलब्धता के लिए हम अपने टीम के साथ बड़ी योजना तैयार कर रहे हैं। इसके लिए समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ साथ आम लोगों का सहयोग लिया जा रहा है। अभी तक हमलोगों ने 72 से ज्यादा लोगों तक ऑक्सीजन की मदद पहुंचाई है।