Wednesday, October 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeफीचर्डHealth Tips : पथरी के मरीज इन सब्जियों से रहें दूर, नही...

Health Tips : पथरी के मरीज इन सब्जियों से रहें दूर, नही तो हो सकती है गंभीर समस्या

Health Tips : खुद को फिट रखने के लिए के लिए अक्सर लोगों को हरी और ताजी सब्जियां खाने की सलाह दी जाती है। लोग फिट और स्वस्थ रहने के लिए ताजी सब्जियों का खूब सेवन करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ ऐसी सब्जियां, जिनके अंदर बीज मौजूद होते है, का सेवन कई लोगों के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है। आईये आपको बताते हैं।

पथरी के लिए खतरनाक है बीज वाली सब्जियां  

बीज वाली सब्जियों में ऑक्जेलिक एसिड और ऑक्सालेट जैसे तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो गुर्दे की समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकते हैं। गुर्दे की पथरी तब बनती है जब यूरिन में कुछ केमिकल्स का संतुलन बिगड़ जाता है, जिससे क्रिस्टल बनते हैं और यह पथरी का रूप ले लेती है। किडनी का मुख्य काम शरीर में लिक्विड और केमिकल्स के लेवल की देखरेख करना है। बता दें, गुर्दे की पथरी का इलाज दवाइयों के माध्यम से और सही भोजन से किया जा सकता है। गुर्दे की पथरी से जूझ रहे लोगों को बैंगन, टमाटर, खीरा, पालक जैसी सब्जियों का सेवन से बचाव करना चाहिए।

टमाटर और खीरा के सेवन से रहें दूर 

टमाटर के बीजों में भी ऑक्सालेट तत्व के पाए जाने की वजह से इसका सेवन किडनी स्टोन पीड़ितों को न करने की सलाह दी जाती है। वहीं खीरा शरीर में पोटेशियम के स्तर को बढ़ा देता है, जिससे गुर्दे के गंभीर रोगियों को बचना चाहिए। ऐसे रोगियों को खीरा व टमाटर का सेवन न करने की सलाह दी जाती है। हालांकि, यह ध्यान देना चाहिए कि सभी बीज वाली सब्जियों में ऑक्सालेट एक समान मात्रा में नहीं होता है। किसी में कम और किसी में इसकी मात्रा अधिक होती है। ऐसे में गुर्दे की पथरी के रोगियों को संतुलित आहार की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़ें: Health Tips: सिर्फ अनहेल्दी खाना ही नहीं बल्कि, आदतें भी बढ़ाती है फैट

Health Tips: पालक के सेवन से करें बचाव   

इसके अलावा, पालक एक ऐसी सब्जी है जो बीज वाली भले ही नहीं है परंतु इस हरी सब्जी में भी ऑक्सालेट भरपूर मात्रा में पाए जाने की वजह से किडनी के रोगियों को इसे न खाने की सलाह दी जाती है। किडनी के अलावा गाल ब्लैडर में भी पथरी होती है। उसके लिए ऑपरेशन की जरूरत होती है। किडनी स्टोन के कुछ मामलों में भी सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें