बिजनेस

Stock Market: उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 362 अंक चढ़ा

Stock Market Live: Trading starts with an increase, shares of these companies rise
Stock Market

नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार (Stock Marke) में आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार होता नजर आ रहा है। शुरुआती कारोबार में लिवालों और बिकवालों की खींचतान के कारण बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। लेकिन फिलहाल लिवाली का जोर ज्यादा होने की वजह से शेयर बाजार सामान्य मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। आज के शुरुआती कारोबार में मेटल सेक्टर में मजबूती नजर आ रही है। दूसरी ओर बैंकिंग सेक्टर पर दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। बाजार (Stock Marke) खुलने के बाद से लेकर अभी तक हुई ट्रेडिंग में दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, टाटा स्टील और सिप्ला मजबूती के साथ बढ़त बनाकर कारोबार करते नजर आ रहे थे। दूसरी ओर टाटा कंस्ट्रक्शन, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और कोल इंडिया के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ था।

ये भी पढ़ें..Monsoon Session: हेराल्ड हाउस पर ED की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस सांसदों का हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 220.75 अंक की मजबूती के साथ 58,571.28 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। आज बाजार खुलने के साथ ही लिवालों और बिकवालों के बीच एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स में भी तेज उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। इस दौरान लिवाली का जोर होने पर सेंसेक्स 362.13 अंक की मजबूती के साथ 58,712.66 अंक तक उछला। वहीं, बिकवाली का दबाव बनने पर सेंसेक्स लुढ़क कर 58,484.76 अंक के स्तर तक गिर भी गया। शेयर बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 164.13 अंक की मजबूती के साथ 58,514.66 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 74.95 अंक की तेजी के साथ 17,463.10 अंक के स्तर पर खुला। आज के कारोबार की शुरुआत में ही लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो जाने के कारण निफ्टी में भी लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में ही लिवाली के सपोर्ट से निफ्टी 102.55 अंक की मजबूती के साथ 17,490.70 अंक के स्तर तक चढ़ गया। वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर ये सूचकांक गिरकर 17,428.05 अंक के स्तर तक भी पहुंच गया। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 55.15 अंक की बढ़त के साथ 17,443.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार फिलहाल तो मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है, लेकिन औपचारिक कारोबार शुरू होने के पहले प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार कमजोरी के साथ कारोबार करता नजर आया। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 70.39 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,280.14 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 57.90 अंक यानी 0.33 प्रतिशत टूटकर 17,330.30 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 214.17 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,350.53 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 42.70 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,388.15 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)