Home दिल्ली Share Market: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 1008 अंक उछला

Share Market: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 1008 अंक उछला

Stock Market

नई दिल्लीः मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार हरे निशान में खुला। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का (सेंसेक्स) 1,007.53 अंक यानी 1.66 फीसदी उछाल के साथ 61,621.23 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का (निफ्टी) भी 264.10 अंक यानी 1.46 फीसदी की तेजी के साथ 18,292.30 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।

ये भी पढ़ें..पीएम मोदी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का सीएम योगी ने किया उद्घाटन

लगातार दो कारोबारी सत्रों में गिरावट झेलने के बाद आज शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक दमदार मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स 697 अंक उछलकर 61311 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 244 अंक चढ़कर 18272 अंकों के स्तर पर खुला। शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में आईटी शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।

उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले शेयर बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए थे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 419.85 अंक यानी 0.69 फीसदी लुढ़क कर 60,613.70 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) भी 128.80 अंक यानी 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 18,028.20 के स्तर पर बंद हुआ था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version