Featured बिजनेस

शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी, निवेशकों के 6.56 लाख करोड़ रुपये डूबे

sensex
शेयर बाजार

नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार आज लगातार चौथे दिन जोरदार गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। आज शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने 781.61 अंक तक का गोता लगा दिया था। हालांकि उसके बाद शेयर बाजार में हुई खरीदारी के कारण स्थिति में कुछ सुधार जरूर हुआ, लेकिन बाजार अभी भी लगातार बिकवाली के दबाव में बना हुआ है और लाल निशान में ही कारोबार कर रहा है।

ये भी पढ़ें..भारत में Corona की डरावनी रफ्तार, 24 घंटे में नए केस साढ़े तीन लाख के करीब, इतने लोगों की गई जान

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 425.25 अंक की गिरावट के साथ 59,039.37 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में जोरदार बिकवाली शुरू हो गई। जिसके कारण शुरुआती 15 मिनट में ही सेंसेक्स 781.61 अंक की गिरावट के साथ 58,683.01 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर पहुंचते ही बाजार में खरीदार एक्टिव हो गए और चौतरफा लिवाली शुरू करके बाजार को सपोर्ट करना शुरू कर दिया।

खरीदारी के इस सपोर्ट से सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स 470 अंक से अधिक की रिकवरी करके 59,159.45 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद एक बार फिर बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 418.77 अंक की कमजोरी के साथ 59,045.85 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी में आई गिरावट

सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 143.30 अंक की गिरावट के साथ 17,613.70 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआत के 15 मिनट के कारोबार में ही बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी 231.65 अंक का गोता लगाकर 17,525.35 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस तेज गिरावट के बाद खरीदारों ने बाजार में मोर्चा संभाल लिया।

खरीदारों की ओर से हुई चौतरफा लिवाली ने अगले 30 मिनट में ही निफ्टी को 17,680.10 अंक के स्तर तक पहुंचा दिया। हालांकि इसके बाद बाजार में एक बार फिर बिकवाली का दौर शुरू हो गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक नीचे की ओर लुढ़कने लगा। बिकवाली के दबाव की वजह से शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 139.35 अंक की गिरावट के साथ 17,617.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज प्री ओपनिंग सेशन में भी कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ ही कारोबार की शुरुआत की। बीएसई का सेंसेक्स प्री ओपनिंग सेशन में 225.32 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,239.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 129.60 अंक की कमजोरी यानी 0.73 प्रतिशत टूटकर 17,627.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

तीन दिन में निवेशकों के 6.56 करोड़ रुपये डूबे

वहीं पीछले तीन में सेंसेक्स में 2000 अंक से अधिक गिरावट आ चुकी है। गुरुवार की गिरावट से निवेशकों को 1.31 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इससे बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप गिरकर 273.46 लाख करोड़ रुपये रह गया। सेंसेक्स में तीन दिन की गिरावट से निवेशकों के करीब 6.56 लाख करोड़ रुपये डूबे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)