प्रदेश हरियाणा

बेड और ऑक्सीजन को लेकर कांग्रेस ने केंद्र को घेरा, लगाए ये आरोप

congress

हिसारः हरियाणा कांग्रेस लीगल सेल ने कोरोना महामारी के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की उदासीनता व गैर जिम्मेदाराना रवैये पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। सेल ने आरोप लगाया कि कोविड से बचाने के लिए समय होने के बावजूद भी मोदी सरकार तैयारियों के प्रति उदासीन रही और इसी का परिणाम है कि वर्तमान में अस्पतालों में बेड व ऑक्सीजन की बहुत कमी है।

लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि रेमडेसिविर दवा ही मिल नहीं रही है, वहीं वेंटीलेटर की कमी है। हमारे पास कई महीने थे, हम तैयारी कर सकते थे। भारत ऑक्सीजन का सबसे बड़ा उत्पादक है, लेकिन ऑक्सीजन की कमी इसलिए है कि उसे ट्रांसपोर्ट करने की सुविधा नहीं बनाई है। सरकार के पास 8-9 महीने तैयारी करने के थे। देश में ऑक्सीजन है, पर उसे जहां जरूरत है वहां पहुंचाया नहीं जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का अधजला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के युवा नेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बार-बार इसके लिए आगाह कर रहे थे, लेकिन उनकी बात को अनसुना किया जा रहा था वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा भी इस बारे में पत्र लिखकर प्रदेश सरकार को कई बार चेता चुकी है, लेकिन यह हैरत का विषय है कि केंद्र व राज्य सरकार देश की प्रमुख, सबसे पुरानी एवं अनुभवी विपक्षी पार्टी की चेतावनी पर भी कोई ध्यान नहीं दे रही। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि सरकारी संपत्ति को आज बेचा जा रहा है, उद्योग धंधों को चौपट कर दिया गया है। अब मोदी को सपने दिखाना छोड़ना चाहिए।