Home प्रदेश सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने पर आशा वर्कर यूनियन के प्रदेश महासचिव...

सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने पर आशा वर्कर यूनियन के प्रदेश महासचिव गिरफ्तार

कैथलः सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने के मामले में पुलिस ने आशा वर्कर्स यूनियन की प्रदेश महासचिव और जिला प्रधान को गिरफ्तार किया है। इनमें कमला दयौरा कैथल में आशा वर्कर यूनियन के एक गुट की प्रधान हैं।वहीं जगमति मलिक प्रदेश महासचिव हैं। इन पर सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने का आरोप है।

महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी अनिता नैन की शिकायत पर इन दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि 26 जुलाई 2021 को प्रदेश की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री के निवास स्थान पर प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर यूनियन को प्रदर्शन का नोटिस देने व पूछताछ के लिए उन्होंने कार्यालय में तैनात सुपरवाइजर अन्नू रानी को भेजा था। मौके पर पहुंचने पर प्रदर्शनकारी कमला दयौरा व जगमती ने सुपरवाइजर अन्नू रानी के साथ मारपीट करके सरकारी काम में बाधा पहुंचाई थी। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि थाना शहर में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने मंगलवार को हिसार की राखी खास निवासी जगमती और दयौरा निवासी कमला को गिरफ्तार कर लिया है।

अन्य मामले में चार और गिरफ्तार

एक अन्य मामले में सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने के आरोप में चार लोगों की पुलिस ने गिरफ्तारी की। बिजली निगम के उपमंडल अधिकारी हिम्मत सिंह की शिकायत के अनुसार 30 सितंबर को बिजली विभाग के एरिया इंचार्ज पवन जेई अपने स्टाफ सहित गांव मूंदड़ी में बिजली के मीटर घर से बाहर लगाने गए थे। वहां पर गांव के ही कर्मबीर, रामपाल, रिंकू व जितेंद्र ने उनको सरकारी कार्य करने से रोक कर सरकारी काम में बाधा डाली थी। थाना पूंडरी में विभिन्न धाराओं के तहत यह मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने मूंदडी निवासी रविंद्र, जितेंद्र, कर्मबीर व रामफल को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version