Featured लाइफस्टाइल हेल्थ

शहद के पानी से करें दिन की शुरूआत, बढ़ते वजन और दिल की बीमारी से मिलेगी निजात

honey-min

नई दिल्लीः बढ़ते वजन से परेशान लोग सभी तरह के उपाय करते हैं। लेकिन आपको अपना वजन कम करने के लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आपके किचन में कुछ ऐसी चीजें होती है। जो आपको स्वस्थ रखने और वजन को नियंत्रित करने में बेहद मदद करती हैं। इन्हीं में से एक है शहद। शहद हर घर में आसानी से मिल जाता है। ऐसे में अगर आप अपने दिन की शुरूआत गर्म पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर पीने से करते हैं तो आपको इसके चमत्कारिक लाभ कुछ ही दिनों में दिखने लगेंगे। शहद में कई तरह के औषधीय गुण पाये जाते हैं। इसमें एंटी इंफ्लामेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं, जो कई बीमारियों को दूर रखते हैं। आइए जानते है शहद का पानी पीने के फायदे-

दिल की बीमारी को रखे दूर
यदि आप ह्दय रोगों को दूर रखना चाहते हैं तो यह चमत्कारिक ड्रिंक इसमें आपकी मदद करेगा। शहर का पानी शरीर में ब्लड के थक्कों को बनने से रोकता है। जिससे ह्दय से संबंधित बीमारियां दूर ही रहती हैं।

ये भी पढ़ें..Bengal: बेहिसाब नकदी के साथ कांग्रेस के तीन विधायक हिरासत में,...

रोग प्रतिरोधक क्षमता और पाचन क्षमता को रखता है दुरूस्त
शहद में एंटीऑक्सीडेंट एवं एंटी बैक्टीरियल तत्व प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसलिए रोजाना सुबह शहद का पानी पीने से शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। जिससे कई बीमारियां जैसे सर्दी-जुकाम, बुखार, खांसी दूर ही रहती हैं। साथ ही शहद का पानी सूजन को कम करता है। यह शरीर में मौजूद हानिकारक तत्वों की मात्रा को भी कम करता है। जिससे पाचन क्रिया मजबूत होती है। जिससे ब्लोटिंग और गैस जैसी समस्याएं नहीं होती।

डल और ड्राई स्किन की समस्या होती है दूर
रोजाना सुबह के समय शहद का पानी पीने से शरीर के टाॅक्सिन बाहर निकल जाते हैं। जिससे स्किन पर नैचुरल ग्लो आता है। साथ डल और ड्राई स्किन की समस्या भी दूर होती है और चेहरा फ्रेश और साॅफ्ट भी होता है। शहद का पानी ब्लड सर्कुलेशन को भी बेहतर बनाता है। जिससे बालों की जड़ें भी मजबूत होती हैं। यही नहीं, शहद का पानी तनाव को भी दूर रखता है।

वजन घटाने में मददगार
बढ़ते वजन को कम करने में भी शहद का पानी काफी लाभदायक होता है। वजन बढ़ने से कब्ज, स्लो मेटाबाॅलिज्म और पाचन संबंधी कई तरह की समस्याएं होने लगती है। शहद का पानी इन सभी समस्याओं को दूर करता है। साथ ही बाॅडी डिटाॅक्स भी होती है। जिससे वजन भी कम होता है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…