देश Featured

SSC Scam: पार्थ और अर्पिता की कोर्ट में आज फिर पेशी, जेल या बेल पर होगा फैसला

Parth-Arpita
Partha chatterjee

कोलकाताः शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के बड़े नेता पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को आज फिर बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जाएगा। बुधवार को न्यायालय ने उन्हें दो दिन की ईडी की हिरासत में भेजा था। हिरासत की मियाद आज पूरी हो रही है। दोनों की जमानत अर्जी पर भी सुनवाई होनी है। इस बीच ईडी ने कोलकाता के पंडितिया रोड स्थित अर्पिता के एक और फ्लैट पर छापा मारा लेकिन एक दरवाजा खोलने में उसे खासी मशक्कत झेलनी पड़ी।

ये भी पढ़ें..गैंगस्टर अंकित गुर्जर हत्याकांड: तिहाड़ जेल के तीन अधिकारियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी

सूत्रों की माने तो ईडी फिर दोनों की हिरासत की मांग कर सकता है। ईडी का तर्क है कि दोनों के पास से बरामद गैरकानूनी रुपये, सामान, मुखौटा कंपनियों के दस्तावेज आदि के बारे में जानकारी हासिल करनी जरूरी है और इसके लिए दोनों का हिरासत में पूछताछ भी जरूरी है। अभी भी इनके पास नगदी और कई अन्य गैरकानूनी चीजों की मौजूदगी है, जिसके लिए इनसे आमने सामने पूछताछ करनी होगी। अगर इन्हें जमानत मिलती है तो साक्ष्य प्रभावित हो सकते हैं। दोनों आरोपितों के अधिवक्ताओं का कहना है कि दोनों घर से कहीं नहीं भागने वाले हैं और पूछताछ में हर तरह से सहयोग करेंगे इसलिए हिरासत की जरूरत नहीं है।

बता दें कि बंगाल के ममता सरकार से बर्खास्त मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी 2012 से करीबी हैं। दोनों पर शिक्षक भर्ती घोटाले में रुपयों के लेनदेन का आरोप है। अब तक ईडी को अर्पिता के ठिकानों से करोड़ों रुपये, सोने-चांदी के गहनें और सोने के ईट बरामद हुए हैं। रुपये पार्थ चटर्जी के बताए जा रहे हैं। अर्पिता और पार्थ दोनों ईडी की हिरासत में हैं और कोलकाता स्थित ईडी ऑफिस के सीजीओ कॉम्पलेक्स में उनसे पूछताछ की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)