Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनदुबई से सीधा हैदराबाद वोट डालने पहुंचे SS राजामौली, युवाओं से की...

दुबई से सीधा हैदराबाद वोट डालने पहुंचे SS राजामौली, युवाओं से की वोट करने की अपील

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के चलते सभी अपने मतदान का प्रयोग करने अपने मतदान केंद्रो पर पहुंच रहे है। वहीं इसी बीच लेखक s.s राजामौली दुबई से आते ही एयरपोर्ट से सीधे हैदराबाद के मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डाला। वोट डालने के बाद राजामौली ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगलियां दिखा रहे है। साथ ही उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मैं”दुबई से आया और एयरपोर्ट से तुरंत पोलिंग बूथ पहुंचा, इसीलिए इतना थका हुआ लग रहा हूं। मैंने तो वोट डाल दिया… क्या आपने डाला?”

लंबी कतार में दिखे कई टॉलीवुड स्टार्स

 बता दें, राजामौली के अलावा, टॉलीवुड सितारे के. चिरंजीवी, जूनियर NTR और अल्लू अर्जुन ने भी हैदराबाद में मतदान किया। चिरंजीवी ने अपनी पत्नी सुरेखा के साथ पॉश जुबली हिल्स के मतदान केंद्र पर वोट डाला। वहीं जूनियर NTR ने अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रणीति और मां शालिनी के साथ जुबली हिल्स के ओबुल रेड्डी स्कूल में मतदान केंद्र पर वोट डाला।

ये भी पढ़ें: LUCKNOW: स्कूलों और एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी, अलर्ट पर राजधानी

लोगों से की मतदान करने की अपील 

बता दें, वो सुबह 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही केंद्र पर पहुंच गए और अपने मतधिकार का प्रयोग करने के लिए लंबी लाइन में खड़े रहे। साथ ही वोट डालने के बाद उन्होंने खासतौर पर युवाओं से मतदान करने की अपील की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें