खेल

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने लिया संन्यास, खुद की ये घोषणा

Leeds: Sri Lanka's Lasith Malinga during the 44th match of World Cup 2019 between India and Sri Lanka at Headingley Stadium in Leeds, England on July 6, 2019. (Photo: Surjeet Yadav/IANS)

नई दिल्ली: श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। मलिंगा ने टी20 के 295 मैचों में 19.68 के औसत से 390 विकेट लिए हैं। मलिंगा ने 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से अपने करियर कि शुरुआत की थी। इसी साल मलिंगा ने संयुक्त अरब अमिरात के खिलाफ अपने वनडे करियर की भी शुरुआत की। यार्कर किंग के नाम से मशहूर मलिंगा ने 16 साल तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला।

मलिंगा ने 2011 में टेस्ट और 2019 में वनडे प्रारुप से संन्यास की घोषणा की थी। इसी साल जनवरी में मलिंगा ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा की थी जब उन्हें मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था। मलिंगा टी20 में 100 विकेट अपने नाम करने पहले गेंदबाज बने थे।

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में पाक स्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 6 आतंकी गिरफ्तार, इन 3 राज्यों में थी ब्लास्ट की साजिश

सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में मलिंगा ने कहा, आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है। मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मेरे पूरे टी20 करियर में मेरा साथ दिया। आज मैंने अपने टी20 गेंदबाजी को 100 फीसदी आराम देने का फैसला किया है। मैं श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड, मुंबई इंडियंस, मेलबर्न स्टार्स, केंट क्रिकेट क्लब, रंगपुर राइडर्स, गुयाना वॉरियर्स, मराठा वॉरियर्स और मॉन्ट्रियल टाइगर्स को धन्यवाद देना चाहता हूं। अब मैं अपने अनुभव को उन युवा क्रिकेटरों के साथ साझा करना चाहता हूं जो अपनी राष्ट्रीय टीम और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना चाहते हैं। खेल के लिए मेरा प्यार कभी कम नहीं होगा। हम अपने युवाओं को इतिहास बनाते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं। सभी प्रारुपों को मिला कर मलिंगा ने 546 विकेट अपने नाम किए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)