खेल Featured

श्रीलंका के क्रिकेटर इसुरु उदाना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

1559_744

नई दिल्लीः श्रीलंका क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी इसुरु उदाना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 33 वर्षीय क्रिकेटर ने शनिवार को श्रीलंकाई क्रिकेट को इस बारे में जानकारी देते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

उदाना ने श्रीलंका क्रिकेट को अपने फैसले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मेरा मानना है कि मेरे लिए समय आ गया है कि अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए जगह बनाई जाए। उन्होंने कहा कि यह बेहद गर्व, जुनून और अथाह प्रतिबद्धता के साथ है कि मैंने अपने देश का प्रतिनिधित्व और सेवा की है।

यह भी पढ़ेंःसीएम योगी बोले-कोरोना काल में मीडिया ने निभायी सराहनीय भूमिका

उल्लेखनीय है कि इसुरु उदाना ने श्रीलंका के लिए 21 एकदिवसीय और 35 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने दोनों प्रारूपों में क्रमशरू 18 और 27 विकेट हासिल किए। इस दौरान एकदिवसीय में 237 और टी-20 में 256 रन भी बनाए। हाल ही में उदाना भारत के खिलाफ एकदिवसीय और टी-20 श्रृंखला का हिस्सा भी थे। हालांकि उनका प्रदर्शन काफी फीका रहा था।