Home दुनिया China : Spring Festival संस्कृति और पर्यटन उपभोग माह-2025′ का शुभारंभ

China : Spring Festival संस्कृति और पर्यटन उपभोग माह-2025′ का शुभारंभ

spring-festival

Spring Festival : ‘राष्ट्रीय वसंत महोत्सव संस्कृति और पर्यटन उपभोग माह-2025’ का मुख्य कार्यक्रम पूर्वोत्तर चीन के चीलिन प्रांत की राजधानी छांगछुन में आयोजित किया गया, जिससे उपभोग माह का शुभारंभ हुआ। चीनी संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय का उद्योग विकास विभाग इस वर्ष जनवरी से फरवरी तक देश भर में ‘वसंत महोत्सव संस्कृति और पर्यटन उपभोग माह’ का आयोजन करेगा, जिसका विषय संस्कृति और पर्यटन से आनंद लेना और सुन्दर जीवन को साझा करना है।

कई रंगारंग गतिविधियों का होगा आयोजन    

बता दें, इस दौरान देश के विभिन्न स्थलों में संस्कृति और पर्यटन उपभोग से संबंधित रंगारंग गतिविधियों का आयोजन होगा। बताया गया है कि, उपभोग माह में सर्दियों और वसंत महोत्सव संबंधी संस्कृति और पर्यटन उपभोग को जोड़ा जाएगा, चीनी चंद्र पंचांग के नववर्ष की रीति-रिवाज़, खानपान, आईस एंड स्नो, स्वास्थ्य देखभाल, सांस्कृतिक प्रदर्शन, फैशन आदि से संबंधित प्रमुख उपभोग मांगों को केंद्र बनाकर देश भर में लगभग 27,000 सत्रों के साथ 4,000 से अधिक सांस्कृतिक और पर्यटन उपभोग गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: नीले कपड़े पहन ढोंग कर रहें राहुल गांधी…Mayawati ने किया कांग्रेस पर हमला

Spring Festival को लेकर लोगों में मची धूम  

उपभोग माह के दौरान, उपभोक्ता वाउचर, टिकट छूट, खरीद पर छूट, रियायती पैकेज आदि उदार उपाय अपनाए जाएंगे, जिससे लोग वास्तविक किफायती और सुविधाजनक सांस्कृतिक और पर्यटन अनुभव प्राप्त कर सकेंगे और वसंत महोत्सव के खुशनुमा माहौल में आनंद ले सकेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version