दुमका: जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर रामपुर गांव के समीप एक बार फिर आधी रात को तेज रफ्तार का कहर बरपा। कोयला लदा हाईवा और पान मसाला लदे ट्रक की भिड़ंत में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गई है। दोनों वाहनों के चालक केबिन पर फंसे रहे।
दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर रामपुर गांव के समीप गुरुवार रात को कोयला लदा हाईवा और पान मसाला लदे ट्रक की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर गोपीकांदर एसआई अंजनी कुमार सह दल बल घटनास्थल पहुंच कर दोनों वाहन चालकों को गम्भीर अवस्था में सीएचसी, गोपीकांदर में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दुमका रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि इलाज के दौरान डीएमसीएच में दोनों वाहन चालकों की मौत हो गई है। ट्रक चालक उत्तर प्रदेश के मैनपुरी गांव के राजू यादव के रूप पहचान हुई और हाईवा चालक पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पचईबेड़ा गांव के रसिक सोरेन के रूप में हुई है। बताया गया कि ट्रक हरियाणा का है और वाहन में चालक अकेला था, जबकि कोयला ढुलाई में लगे वाहन में चालक और खलासी दोनों थे, लेकिन दुर्घटना में खलासी बच गया, उसे कोई चोट नहीं आई है।
ये भी पढ़ें..फर्नीचर की दुकान व गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक
दुर्घटना के संबंध में बताया गया कि गम्हरिया के पास ढलान है। ऐसे में पान मसाला लेकर पाकुड़ की ओर जा रहा वाहन तेज गति में था। जबकि आलूबेड़ा से कोयला लेकर आ दुमका रैक जा रहा हाईवा भी तेज गति में बताया जाता है। दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर से दोनों वाहनों के केबिन के परखच्चे उड़ गए हैं। दुर्घटना के बाद ट्रक में लदे पान मसाला और कोयला को आसपास के लोगों ने लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पुलिस पहुंचने के बाद कोयला और पान मसाला लूट रुक सकी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)