Bhopal Road Accident: डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी तेज रफ्तार कार, हादसे में चार लोगों की मौत

29
car-overturns-after-hitting-divider

Bhopal Road Accident:  मध्य प्रदेश के सतना जिले में नेशनल हाईवे पर रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई और इस हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

रामपुर बाघेलान थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि, हादसा रीवा-सतना के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। यहां मनकहरी ओवर ब्रिज पर रविवार की रात करीब नौ बजे एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें-Bhopal Road Accident: तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

 सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाकर अस्पताल पहुंचाया। इनमें से तीन घायलों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। वहीं, एक घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, अभी तक मृतको और घायल की पहचान नही हो पाई है लेकिन पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)