Home उत्तर प्रदेश अब स्पर्श करते ही बेटियां जान जाएंगी कैसी है आपकी मंशा, छात्राओं...

अब स्पर्श करते ही बेटियां जान जाएंगी कैसी है आपकी मंशा, छात्राओं को दी जाएगी विशेष ट्रेनिंग

बेटियों

मिर्जापुरः उत्तर प्रदेश में बेटियों के प्रति बढ़ती अपराधिक घटानाओं व छेड़छाड़ से बचने के लिए अब विद्यालयों में विशेष प्रशिक्षण अभियान चलाया जाएगा। जिससे स्पर्श करते ही हमारी बेटियां जान जाएंगी सामने वाले व्यक्ति की मंशा क्या है। छात्राओं को प्रशिक्षित करते हुए ‘सेफ टच व अनसेफ टच’ के बारे में जानकारी दी जाएगी। छेड़छाड़ सहित हिंसा से बचाने के लिए बेटियां प्रशिक्षित होंगी। इसके लिए जिले के विद्यालयों में विशेष प्रशिक्षण अभियान चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें..अब लड़कियां भी दे सकेंगी एनडीए की परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रधानाध्यापक, शिक्षक व वार्डेन केजीबीवी के माध्यम से विद्यालय स्तर पर तथा मोहल्ला क्लास के दौरान छात्राओं के साथ ही छोटे बच्चों को सुरक्षा एवं संरक्षा के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

दरअसकल जिला समन्वयक बालिका शिक्षा रमेश राय ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान घरेलू हिंसा, बच्चों के साथ होने वाली हिंसा, यौनिक हिंसा, छेड़छाड़, सेफ टच, अनसेफ टच के साथ ही हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी दी जाएगी, जिससे परेशानी के समय बच्चें मदद के लिए तत्काल फोन कर सकें। शिक्षकों द्वारा आडियो द्वारा भी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी बालिकाओं को जागरूक किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..पंजाब सरकार ने प्रतिदिन स्कूलों में 10 हजार RT-PCR टेस्ट करने के दिए आदेश

900 बालिकाओं को किया जाएगा प्रशिक्षित

बता दें कि मिर्जापुर में 398 कंपोजिट विद्यालय, 1200 प्राथमिक विद्यालय, 208 उच्च प्राथमिक सहित 1806 विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इसमें दो लाख 95 हजार बच्चें पंजीकृत हैं। जनपद के 10 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में पंजीकृत लगभग 900 बालिकाओं को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। बीएसए गौतम प्रसाद ने कहा कि सरकार बालिकाओं की शिक्षा संग सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। प्रशिक्षण के माध्यम से बालिकाएं सबल बन सकेंगी। इसके सफल क्रियान्वयन के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version