Home पंजाब आधार कार्ड के वेरिफिकेशन के लिए पुलिसकर्मियों को दी जाएगी खास ट्रेनिंग

आधार कार्ड के वेरिफिकेशन के लिए पुलिसकर्मियों को दी जाएगी खास ट्रेनिंग

Aadhaar Card
aadhar-card
aadhar-card

चंडीगढ़ः हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि आधार कार्ड (Aadhar Card) में गलत जानकारी दर्ज होने या आधार कार्ड की प्रमाणिकता की जांच हेतु पुलिस कर्मियों सहित विभिन्न विभागों के फील्ड स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने कार्यशालाओं का कार्यक्रम तैयार कर लिया है। 18 जनवरी से 23 जनवरी तक सभी जिलों में ऑनलाइन कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद फरवरी माह में ऑफलाइन मोड में जिलों में ऐसी कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।

ये भी पढ़ें..पीएम मोदी ने अग्निवीरों के पहले बैच को किया सम्बोधित, जवानों को बताया योजना का अग्रदूत

यूआईडीएआई के डाटा के मुताबिक हरियाणा में लगभग 77.91 लाख ऐसे नागरिक हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में आधार में अपने दस्तावेज अपडेट नहीं किए हैं। मुख्य सचिव ने सोमवार को चंडीगढ़ में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर इन कार्यशालाओं की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के सहयोग से आयोजित की जाने वाली इन कार्यशालाओं में जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य व स्कूल शिक्षा विभागों के फील्ड स्टाफ को यूआईडीएआई के विशेषज्ञों की ओर से आधार कार्ड की प्रामाणिकता की जांच की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।

इस कार्यशाला में 10 साल पुराने आधार (Aadhar Card) वाले नागरिकों के पते को दोबारा सत्यापित करने तथा 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के नये कार्ड बनाने की प्रक्रिया की भी समुचित जानकारी दी जाएगी। मुख्य सचिव ने बताया कि 2-2 जिलों का समूह बनाकर इन कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version