श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगदलपुर से श्री जगन्नाथ धाम तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

train-1
train-1

जगदलपुर: बस्तर के श्रृद्धालुओं के लिए गोंचा महापर्व को देखते वाल्टेयर रेलमंडल ने जगदलपुर (Jagdalpur) से भगवान जगन्नाथ के धाम पुरी तक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत 30 जून से करेगा। यह स्पेशल ट्रेन जगदलपुर से 30 जून को शाम 6.30 बजे रवाना होगी और 01 जुलाई को दोपहर 12.35 बजे पुरी पहुंचेगी। वहीं 01 जुलाई को रात 8.05 बजे ट्रेन जगदलपुर (Jagdalpur) के लिए रवाना होगी, जो 02 जुलाई को दोपहर 01 बजे जगदलपुर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें..पूर्व पीएम इमरान खान को अदालत से राहत, 15 मामलों में…

वाल्टेयर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम एके त्रिपाठी ने बताया कि इस ट्रेन में थर्ड एसी 01 कोच, स्लीपर 09, जनरल सेकेंड क्लास 02 और लगेज कम ब्रेक वैन 02 कोच शामिल होंगे। वहीं जगदलपुर (Jagdalpur) से जाने के दौरान ट्रेन के बीच कुल 29 स्टेशन आएंगे और तीसवा स्टेशन जगन्नाथ पूरी का होगा, जिसमें कोटपाड़ रोड, जैपुर, कोरापुट, दामनजोड़ी, लक्ष्मीपुर रोड, टिकरी, रायगड़ा, पार्वतीपुरम, बोब्बिली विजयानगरम आदि होंगे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…