सैकड़ों लोग दुर्घटना में जान गंवा चुके…, हावड़ा पहुंचे लोगों ने सुनाई हादसे की दर्दनाक कहानी

balasore train accident

balasore train accident

कोलकाता: ओडिशा के बालासोर के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनों के दुर्घटनास्थल से 200 लोगों को लेकर एक विशेष ट्रेन शनिवार दोपहर हावड़ा स्टेशन पहुंची। यह ट्रेन दोपहर करीब 12 बजे यहां पहुंची, जिसके बाद इसमें सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।

वहीं, यात्रियों को रेलवे से भोजन और पानी उपलब्ध कराया गया है। इनमें से अधिकतर यात्रियों के चेहरे पर अभी भी दहशत साफ देखी जा सकती है। इस ट्रेन के यात्रियों ने बताया कि कैसे इस हादसे में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। लोगों ने यह भी बताया कि ट्रेन की बोगियों के नीचे फंसे लोगों को कैसे बचाया गया और स्थानीय प्रशासन के साथ एनडीआरएफ के जवानों ने उन्हें ट्रेन से कैसे निकाला।

हावड़ा स्टेशन पर इन यात्रियों के लिए रेलवे की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं। पूर्व रेलवे की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि प्लेटफॉर्म नंबर-आठ पर मेडिकल बूथ, एंबुलेंस और प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। यहां डॉक्टर भी मौजूद हैं। यहां राज्य के चिकित्सा अस्पतालों के चिकित्सकों से समन्वय स्थापित कर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है।

यह भी पढ़ें-Odisha Train Accident: CM ममता बनर्जी करेंगी ओडिशा ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा

दुर्घटनास्थल से आने वाले यात्रियों के लिए यहां भोजन और पानी की व्यवस्था की गई है। आरपीएफ के जवान लगातार स्थानीय और हिंदी भाषा में अनाउंसमेंट कर रहे हैं कि कहां और क्या सुविधाएं मिल रही हैं। प्लेटफार्म नंबर-आठ पर ही व्हील चेयर व स्ट्रेचर की व्यवस्था की गई है। हेल्प बूथ भी बनाए गए हैं। स्टेशन कॉरिडोर में टैक्सियों के मुफ्त प्रवेश की अनुमति दी गई है। विभिन्न माध्यमों से आने वाले यात्रियों को मेन और कॉर्ड लाइन तक ले जाने के लिए अतिरिक्त संख्या में लोकल ट्रेनों की भी व्यवस्था की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)