मेरठ: मेरठ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को ‘घेरा डालो, डेरा डालो’ नारे के तहत सीएमओ कार्यालय पर हंगामा किया। सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि मेरठ की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई हैं और लोगों की जान जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।
शनिवार को सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने सीएमओ कार्यालय पर डेरा डाल दिया। इस दौरान उन्होंने बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जमकर हंगामा किया। विधायक ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं जिस हद तक खराब हो गयी है, उससे आम लोगों को परेशानी हो रही है। शहर से लेकर गांव तक लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है। बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है और स्वास्थ्य अधिकारी चुप बैठे हैं।
यह भी पढ़ेंः-लखनऊः जानकीपुरम के ऐतिहासिक पंडाल ने तोड़ा रिकॉर्ड
प्रदर्शन के दौरान एक सपा कार्यकर्ता लोकेश बेहोश हो गये। इस पर डॉक्टर को बुलाया गया और उसका प्राथमिक उपचार कराया गया। विधायक ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के कपसाड़ गांव में डेंगू कहर बरपा रहा है। गांव में बुखार से 24 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग डेंगू पर काबू नहीं कर पा रहा है। लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बेकार साबित हो रहे हैं और लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। सपा नेताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कपसाड़ गांव के मामले में सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन और सीएचसी सरधना प्रभारी डॉ. संदीप कुमार गांव पहुंचे थे, लेकिन उनके द्वारा दिया गया आश्वासन पूरा नहीं हुआ। इस मौके पर राहुल चपराना, तेजवीर, संजय, अजय गुर्जर, संजय राणा, अनिल चौधरी आदि मौजूद रहे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)