UP Politics: लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टमाटर की आसमान छूती कीमतों और बिक्री के मामले में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर तीखी टिप्पणी की है। सपा अध्यक्ष ने सुरक्षा के बीच टमाटर बेचने के मामले में भाजपा सरकार द्वारा अपनाए गए रवैये की आलोचना की। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया।
जिस देश-प्रदेश में स्वस्थ व्यंग्य और कटाक्ष के लिए स्थान न हो वहाँ समझ लेना चाहिए, दूसरों को डरानेवाली सत्ता, स्वयं डरी हुई है। ‘मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी’ की बात इस माहौल में बेमानी जुमला लगती है। देश के प्रमुखतम संसदीय क्षेत्र में लोकतंत्र का ये हाल है तो बाकी देश में क्या होगा।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 10, 2023
ये भी पढ़ें..Rahul Gandhi के वायरल वीडियो पर सीएम सरमा का तंज, ‘रील…
इसका मकसद सरकार का ध्यान आकर्षित करना था। लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सब्जी विक्रेता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सब्जी विक्रेता के पक्ष में उतरे और पहले ट्वीट कर सब्जी विक्रेता को छोड़ने की बात कही थी और सोमवार को उन्होंने इसी मामले में सरकार को घेरते हुए एक और ट्वीट किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)