Home उत्तर प्रदेश अखिलेश ने कहा- डबल इंजन की सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त, नौकरी...

अखिलेश ने कहा- डबल इंजन की सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त, नौकरी भी…

लखनऊ: डबल इंजन सरकार होने के बावजूद उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। भाजपा सरकार ने प्रदेश में एक भी जिला अस्पताल नहीं बनाया। यह बात समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। वे सोमवार को सपा मुख्यालय पर प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।

Akhilesh ने कसा तंज

पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (पीडीए) की साइकिल यात्रा से पहले अखिलेश यादव ने पत्रकारों से मुलाकात की। उन्होंने पूर्व सांसद के बेटे की इलाज के अभाव में पीजीआई में हुई मौत पर भाजपा सरकार पर तंज कसा। सपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। इस सरकार में गरीबों का इलाज नहीं हो रहा है। यूपी में डेंगू के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। सरकार डेंगू के मरीजों को इलाज मुहैया नहीं करा पा रही है। कहा कि सरकार किसी को नौकरी नहीं दे पा रही है।

उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के पास दिखाने के लिए कोई काम नहीं है। अखिलेश ने कहा कि मैं सभी को आश्वस्त करता हूं कि सपा में सभी का ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने रविवार को इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड टीम के साथ खेले गए वर्ल्ड कप मैच में टीम इंडिया को जीत की बधाई दी। इस दौरान पीडी जोशी, निहाल अहमद, प्रताप, मुस्किम, जितेंद्र, अल्ताफ हुसैन आदि सपा में शामिल हुए।

सभी लोग पीडीए में शामिल

पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (पीडीए) यात्रा को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि इसमें सभी शामिल हैं, कोई ऐसा नहीं है जो इससे अलग रह रहा हो। हम जहां पिछड़े, दलित अल्पसंख्यक-मुस्लिम भाइयों की बात कर रहे हैं, वहीं पीडीए आधी आबादी और उन्नत समाज की भी बात कर रही है। यह यात्रा भारतीय जनता पार्टी को बेनकाब कर रही है।

यह भी पढ़ेंः-UP PET 2023 Exam: 7 लाख से अधिक ने अभ्यर्थियों छोड़ी परीक्षा, पकड़े गए 77 भुन्नाभाई

गौरतलब है कि आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जनेश्वर मिश्र पार्क तक समाजवादी पीडीए साइकिल मार्च में शामिल होंगे। सपा अध्यक्ष पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के ज़ीरो पॉइंट से यात्रा में शामिल होंगे और साइकिल से जनेश्वर मिश्र पार्क तक जाएंगे। यात्रा के दौरान वह 16 प्वाइंट से गुजरेंगे। इन सभी 16 प्वाइंट पर पदाधिकारी और कार्यकर्ता अखिलेश यादव का स्वागत करेंगे। इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गये हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version