Home उत्तर प्रदेश सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव व उनकी पुत्री हुईं...

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव व उनकी पुत्री हुईं कोरोना संक्रमित

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। डिंपल यादव व उनकी पुत्री की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद घर पर ही आइसोलेट कर लिया है और उनका घर पर ही इलाज चल रहा है। इसकी जानकारी खुद डिंपल यादव ने ट्वीट के माध्यम से दी।

उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है। अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है। हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं।

यह भी पढ़ें-ICC टेस्ट रैंकिंग में बड़ा उलटफेर, रूट को पछाड़कर लाबुशेन बने बैटिंग के नए बादशाह

डिप्टी सीएमओ डॉ मिलिंदवर्धन ने भी डिंपल यादव और उनकी बेटी के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि की है। इन दोनों की जीनोम सीक्वेंसिंग भी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि बुखार आने पर अखिलेश यादव की पुत्री का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उसके बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर डिम्पल यादव का सैंपल लिया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके स्टाफ के भी सैंपल एकत्रित किये गये हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version