Home उत्तर प्रदेश सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कसा तंज, बोले-भाजपा नेता जहां जाते हैं,...

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कसा तंज, बोले-भाजपा नेता जहां जाते हैं, झूठ ही बोलते हैं

हाथरसः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनपद के सिकंदराराऊ में जनता से अपील की है कि आपकी जिम्मेदारी बनती है कि साइकिल की मदद करें। उन्होंने कहा कि जहां साइकिल लड़ रही है, वहां साइकिल की मदद करो और जहां हैंडपंप वाले चुनाव लड़ रहे हैं वहां हैंडपंप की मदद करना है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे किसान जानते होंगे कि डबल इंजन की सरकार ने उन्हें हर चीज में किल्लत दे दी। इस सरकार में किसानों को सिर्फ दुख और तकलीफ ही झेलनी पड़ी होगी।

अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के नेता जहां जा रहे हैं वहां झूठ बोल रहे हैं। अगर उनका छोटा नेता है तो वह छोटा झूठ बोल रहा है। अगर थोड़ा बड़ा नेता है तो बड़ा झूठ बोल रहा है और जो सबसे बड़ा नेता है वह सबसे बड़ा झूठ बोल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले चरण से ही उत्तर प्रदेश का माहौल बदल गया है। जिस तरीके से व्यापारियों ने साथ दिया है भाजपा का सफाया हो चुका है।

ये भी पढ़ें..इस देश में गैर मुस्लिम लड़कियां भी पहनती हैं हिजाब, जानें पूरा मामला

अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों ने संघर्ष करके सरकार को झुकाने का काम किया और सरकार को तीनों काले कानून को वापस लेने पड़ा। लेकिन 700 से ज्यादा किसान शहीद हुए हैं। किसी की मदद नहीं की भारतीय जनता पार्टी ने। सात सौ से ज्यादा किसान शहीद हुए किसी की मदद नहीं हुई है। समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि किसानों की याद में किसान स्मारक के साथ-साथ जिन किसानों की जान गई है, उन परिवारों को 25 लाख रुपये से मदद करने का काम समाजवादी सरकार में होगा। अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशी ब्रज मोहन राही और डॉ.ललित बघेल के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version