‘गुंडों, माफियाओं, अपराधियों की पार्टी है सपा’, केशव प्रसाद मौर्य का करारा पलटवार

keshav-prasad-maurya

keshav-prasad-maurya

मीरजापुरः उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी को गुंडों, माफियाओं, अपराधियों की पार्टी करार दिया है। लखनऊ कोर्ट में गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या और लॉ एंड आर्डर के मामले में सपा के आरोपों को लेकर उप मुख्यमंत्री ने जमकर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि सपा नेताओं के मुख से इस तरह की बातें शोभा नहीं देती। यह घटना निश्चित तौर से दुःखद है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा गुंडों और माफियाओं के भय से उत्तर प्रदेश को मुक्त रखने का है। यदि कोई घटना हो जाती है तो सरकार के लिए भी यह चिंता का विषय है। जैसे प्रयागराज में अतीक और अशरफ की हत्या की जांच को आयोग व एसआईटी जांच कर रही है, वैसे ही लखनऊ में गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या की भी जांच एसआईटी को सौंप दी गई है। जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार की मंशा है कि अपराध करने वालों की जगह समाज-परिवार नहीं बल्कि जेल में होगी।

ये भी पढ़ें..CM योगी का वाहन मालिकों को बड़ा तोहफा, पांच साल के…

दरअसल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को मां विंध्यवासिनी के दर्शन और पूजा करने के लिए विंध्यधाम पहुंचे थे। इससे पहले उपमुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन मैदान में उतरा, फिर वे कार से विंध्य दरबार पहुंचे। विंध्यधाम पहुंचने पर मंडलायुक्त डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी., जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने त्रिदेवी का चित्र भेंट कर उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद उपमुख्यमंत्री पुरानी वीआईपी रोड से गर्भगृह पहुंचे और मां विंध्यवासिनी का विधि-विधान से पूजन किया। मां विंध्यवासिनी के दर्शन और पूजा करने के बाद मंदिर की परिक्रमा की और सभी देवी-देवताओं को नमन किया। मां विंध्यवासिनी के दिव्य दर्शन से उपमुख्यमंत्री गदगद नजर आए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)