Home फीचर्ड Jiah Khan Suicide Case: जिया खान सुसाइड मामले में सूरज पंचोली बरी,...

Jiah Khan Suicide Case: जिया खान सुसाइड मामले में सूरज पंचोली बरी, CBI स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला

jiah-khan-sooraj-pancholi

मुंबईः मुंबई के विशेष कोर्ट (Special Court) ने शुक्रवार को एक्ट्रेस और मॉडल जिया खान आत्महत्या मामले (Jiah Khan Suicide) में फिल्म अभिनेता सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) को सबूतों के अभाव में बरी करने का फैसला सुनाया है। विशेष कोर्ट (Special Court) के इस निर्णय से सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi)ने राहत महसूस की है। जिया खान ने 3 जून, 2013 को मुंबई स्थित अपने निवास पर ही आत्महत्या कर ली थी। मुंबई पुलिस ने उसी वर्ष 10 जून को जिया खान का एक लेटर बरामद किया था।

इसी पत्र के आधार पर मुंबई पुलिस ने एक्टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) पर धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया था। उस समय जिया खान की मां राबिया खान (Rabia Khan) ने दावा किया कि उनकी बेटी सूरज पंचोली के संपर्क में थी। राबिया खान ने जिया खान (Jiah Khan) की हत्या किए जाने का भी अंदेशा जताया था।

ये भी पढ़ें..Satya Pal Malik: 300 करोड़ रुपये की रिश्वत का मामला, सत्यपाल…

इसी संदर्भ में राबिया खान ने अक्टूबर 2013 में बाम्बे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से करवाए जाने की मांग की थी। इसके बाद बाम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई (CBI) ने जुलाई 2014 में इस मामले की जांच शुरू की थी। इससे पहले इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी। इसी मामले में आज मुंबई के विशेष कोर्ट ने सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) को बरी करने का फैसला सुनाया है।

सुसाइड नोट (Suicide Note) में एक्ट्रेस ने किया था जिक्र

जिया खान (Jiah Khan) ने अपने सुसाइड नोट (Suicide Note) में सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) का जिक्र किया था। नोट में उसने लिखा है कि कैसे वह और सूरज एक-दूसरे से प्यार करते थे और फिर कैसे अभिनेता ने उसके साथ अभिनय करना शुरू किया। उन्होंने सुसाइड नोट (Suicide Note) में यह भी लिखा है कि सूरज ने एक बार उन्हें घर से निकाल दिया था। जिया ने यह भी कहा कि वह सूरज का वही बदलाव बर्दाश्त नहीं कर सकी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version