मुठभेड़ में पकड़ा गया 50 हजार का ईनामी बदमाश सोनू, एक सिपाही भी घायल

गाजियाबाद: लोनी पुलिस व एसओजी की टीम ने गुरुवार दोपहर बंथला नहर के पास चौकी चिरोड़ी थाना लोनी क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान 50 हजार के ईनामी बदमाश सोनू डेढ़ा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की ओर से चलाई गई गोली पैर में लगने से वह घायल हो गया। वहीं बदमाश की गोली से सिपाही विजय राठी भी घायल हो गया। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. इरज राजा ने बताया कि डीएलएफ अंकुर विहार निवासी सोनू डेढ़ा लगभग आठ माह से हत्या के मामले में वांछित था। इसके अलावा रंगदारी के भी मामले इसके विरुद्ध दर्ज हैं। एक व्यापारी प्रतिष्ठान के बाहर फायरिंग करने के मामले में भी वह वांछित चल रहा था। इसके पास से 32 बोर का पिस्टल कारतूस और एक मोटर साइकिल भी बरामद हुई है। एक अन्य बदमाश बागपत निवासी अनिल फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः-विधायक खरीद-फरोख्त मामले की जांच करने महाराष्ट्र जायेगी रांची पुलिस

बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान गाजियाबाद पुलिस की बदमाशों के साथ यह दूसरी मुठभेड़ है। रात्रि में लोनी बॉर्डर पुलिस व एसओजी की टीम ने दिल्ली के शातिर लुटेरे नसरू उर्फ नसरूदीन को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। यह बदमाश भी पुलिस की गोली से घायल हो गया था।