Home हरियाणा Sonipat NIA Raid:सोनीपत में NIA की ताड़तोड़ छापेमारी, हवाला कारोबार से जुड़ा...

Sonipat NIA Raid:सोनीपत में NIA की ताड़तोड़ छापेमारी, हवाला कारोबार से जुड़ा है मामला

NIA
NIA

Sonipat NIA Raid: हरियाणा के सोनीपत जिले के दो गांवों में NIA की कई टीमें एक साथ छापेमारी करने पहुंचीं। जिससे हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि हवाला के जरिए करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, एक टीम सोनीपत के शहजादपुर गांव में पहुंची और हिमांशु (जयप्रकाश का बेटा) के घर पर छापेमारी कर रही है। दूसरी टीम भूरी गांव में है। वह योगेश (प्रेम का बेटा) के घर पर भी छापेमारी कर रही है। योगेश गुरुग्राम में काम करता है।

Sonipat NIA Raid: करोड़ों की धोखाधड़ी करने का आरोप

जांच एजेंसी फिलहाल इस मामले को लेकर हिमांशु और योगेश के परिजनों से पूछताछ कर रही है। टीम दोनों के घरों में रखे दस्तावेजों को भी खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि दोनों के पास करोड़ों की संपत्ति है। इन पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप है, जिसके चलते जांच एजेंसी छापेमारी करने पहुंची। NIA ने अभी तक इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया है।

ये भी पढ़ेंः- Road Accident : तेज रफ्तार कार ने आग ताप रहे 5 लोगों को कुचला

Sonipat NIA Raid: सोनीपत में लगातार बढ़ रहे रंगदारी के मामले

सोनीपत में पिछले कुछ दिनों में रंगदारी के मामले काफी बढ़ गए हैं। अलग-अलग गिरोह व्यापारियों को फोन करके उनसे रंगदारी मांग रहे हैं। फोन करने के बाद ये गिरोह व्यापारियों से मिलने वाली रकम को अपने रिश्तेदारों और अपने जानने वालों के खातों में ट्रांसफर कर देते हैं।

हाल ही में NIA ने पड़ोसी राज्य पंजाब में भी छापेमारी की थी। 11 दिसंबर को एनआईए ने पंजाब के कई जिलों में छापेमारी की थी। एनआईए की टीम ने बठिंडा, मुक्तसर साहिब, मानसा जिलों में छापेमारी की थी। यह छापेमारी नशा तस्करों को पकड़ने के उद्देश्य से की गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version