Home मनोरंजन फिल्म ’तू तू मैं मैं’ का न्यू सॉन्ग ‘पतरे कमरिया हो’ रिलीज,...

फिल्म ’तू तू मैं मैं’ का न्यू सॉन्ग ‘पतरे कमरिया हो’ रिलीज, रोमांटिक मूड में दिखे रितेश पांडे और मधु शर्मा

song-patare-kamariya-ho

Patare Kamariya Ho Song Out: मुंबईः भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे और मधु शर्मा की शानदार परफॉर्मेंस से सजी भोजपुरी फिल्म ’तू तू मैं मैं’ का रोमांटिक सॉन्ग ’पतरे कमरिया हो’ (Patare Kamariya Ho) रिलीज हो गया है। म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। इस गाने में रितेश पांडे और मधु शर्मा बेहद रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं।

Patare Kamariya Ho | #Ritesh Pandey #Madhu Sharma | #Alka Jha |

गाने के वीडियो में मधु शर्मा एक बेहद खूबसूरत लोकेशन पर गुलाबी फूलों वाली साड़ी, बैगी ब्लेज़र और नीली जींस पहने हुए नजर आ रही हैं। सॉन्ग में दोनों सितारे अपने दिलकश डांस से सभी को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। उनकी केमिस्ट्री कमाल की लग रही है। सॉन्ग ’पतरे कमरिया हो’ (Patare Kamariya Ho) की लोकेशन काफी हरी और कलरफुल है। सॉन्ग में देखने और सुनने में बहुत अच्छा लग रहा है। सॉन्ग को रितेश पांडे और सिंगर अलका झा ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। सॉन्ग को लिखा है सुमित सिंह चंद्रवंशी ने और संगीत दिया है संगीतकार छोटे बाबा ने।

रितेश पांडे, यामिनी सिंह, मधु शर्मा, विक्रांत सिंह स्टारर हॉरर कॉमेडी भोजपुरी फिल्म ’तू तू मैं मैं’ का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यह फिल्म 15 जुलाई से जियो सिनेमा पर बिल्कुल मुफ्त स्ट्रीम होगी। जियो स्टूडियो प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ’तू तू मैं मैं’ ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित, समीर आफताब, अविनाश रोहरा और वेंकट महेश द्वारा निर्मित है।

ये भी पढ़ें..Hrithik Roshan: दोबारा शादी करने वाले हैं ऋतिक रोशन, गर्लफ्रेंड सबा…

निर्देशक प्रवीण कुमार गुडूरी हैं। इस फिल्म के स्टार कलाकार हैं रितेश पांडे, मधु शर्मा, यामिनी सिंह, विक्रांत सिंह, अवधेश मिश्रा, देव सिंह, प्रकाश जैस, केके गोस्वामी, महेश आचार्य आदि। इस फिल्म के गायक छोटे बाबा, रितेश पांडे, अलका झा, दीपू द्विवेदी, अमृता दीक्षित, खुशबू जैन। संगीतकार छोटे बाबा, गीतकार अरबिंद तिवारी, सुमित सिंह चंद्रवंशी, छोटू यादव हैं। इस फिल्म के म्यूजिक राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version