Mumbai: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल बीते 23 जून को शादी के बंधन में बंधे थे। सोनाक्षी के घर रामायण में दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज की थी। अपनी शादी के मौके पर सोनाक्षी ने लहंगे की जगह अपनी मां पूनम सिन्हा की शादी की 44 साल पुरानी साड़ी पहनी थी।
सोनाक्षी ने पहनी मां की शादी की साड़ी
बता दें, शादी में Sonakshi Sinha ने अपनी मां की ऑफ-व्हाइट साड़ी पहनी थी और उन्होंने अपने लुक को डायमंड ज्वैलरी से पूरा किया था। 23 जून को सुबह घर पर रजिस्ट्रेशन के जरिए शादी हुई थी, और शाम को मुंबई के बैस्टियन रेस्टोरेंट में उनका रिसेप्शन रखा गया। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड की कई हस्तियां नजर आईं। रिसेप्शन में भी सोनाक्षी ने वेस्टर्न वियर या लहंगा चुनने की बजाय लाल बनारसी साड़ी पहनी थी। इस साड़ी में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी ने बताया कि, उन्होंने शादी और रिसेप्शन में साड़ी क्यों पहनी थी।
इंटरव्यू के दौरान कही ये बात
सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू में कहा, ”मैंने साड़ी इसलिए पहनी क्योंकि मैं कम्फर्टेबल रहना चाहती थी और मैं अपनी शादी में सबसे ज्यादा डांस करना चाहती थी जो मैंने किया। हमने तय किया कि, जहीर और मैं भी कुछ ऐसा ही करना चाहते हैं। असल में मुझे बाकियों के बारे में कुछ नहीं पता लेकिन ये जरूरी था कि हम एक-दूसरे के साथ थे और हम काफी समय से शादी करना चाहते थे इसलिए हमने पहले ही तय कर लिया था कि शादी कैसे करनी है।”
इसके साथ ही सोनाक्षी ने कहा, “हम चाहते थे कि, शादी समारोह छोटा और बेहद निजी हो, जिसमें केवल कुछ ही लोग शामिल हों और हमारी रिसेप्शन पार्टी बड़ी हो, जहां हर किसी को लगे कि वे मौज-मस्ती कर सकते हैं। मैं कोई तनाव नहीं चाहती थी, इसलिए मेरा पूरा घर खुला घर था। मैं अपने बाल और मेकअप कर रही थी और लोग अंदर-बाहर जा रहे थे, मेरे दोस्त बाहर घूम रहे थे। एक तरफ सजावट चल रही थी और दूसरी तरफ खाना चल रहा था, मैं इसी तरह शादी करना चाहती थी। यह एक बहुत ही निजी और खूबसूरत शादी थी, सब कुछ बढ़िया था।”
ये भी पढ़ें: आमिर खान की पड़ोसी बनीं Athiya Shetty, पाली हिल इलाके में खरीदा आलीशान फ्लैट
बता दें, सात साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 23 जून 2024 को सोनाक्षी और जहीर ने शादी कर ली। दोनों ने रजिस्टर्ड तरीके से अंतरधार्मिक विवाह किया है। उनके रिसेप्शन में सलमान खान, तब्बू, काजोल, रेखा, और सायरा बानों समेत कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं।