Sonakshi Sinha: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को एक्टर जहीर इकबाल से शादी की। ये शादी काफी चर्चा में रही थी। सोनाक्षी के बांद्रा स्थित घर रामायण में हुए शादी समारोह में सिर्फ खास दोस्त और परिवार वालों को ही आमंत्रित किया गया था। बता दें, दोनों की शादी रजिस्टर विधि से हुई थी। इसके बाद शाम को एक भव्य स्वागत समारोह हुआ।
इस शादी की वजह से कई लोग-सोनाक्षी मुस्लिम लड़के से शादी करने की वजह से ट्रोल किया गया। सोनाक्षी और जहीर ने न तो शादी की और न ही सात फेरे लिए, उन्होंने रजिस्टर्ड मैरिज कर ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया। अब शादी के 12 दिन बाद सोनाक्षी सिन्हा ने ट्रोलिंग को लेकर करारा जवाब दिया है।
इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी ने कही ये बात
एक इंटरव्यू में Sonakshi Sinha ने शादी के बाद अपनी जिंदगी में आए बदलाव के बारे में बात की। उन्होंने कहा “यह काफी बेहतर है। मुझे खुशी है कि शादी से पहले मेरी जिंदगी बहुत अच्छी थी और अब मैं उसी स्थिति में वापस आ गई हूं। मैं काम पर वापस आकर बहुत खुश हूं।”
प्रेग्नेंसी को लेकर तोड़ी चुप्पी
दरअसल, कुछ दिन पहले सोनाक्षी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह और जहीर इकबाल हॉस्पिटल से निकल रहे थे। सोनाक्षी सिन्हा ने चुटकी लेते हुए कहा, “शादी के बाद एकमात्र बदलाव यह है कि, अब आप अस्पताल नहीं जा सकते क्योंकि बाहर आने के बाद लोग सोचते हैं कि आप गर्भवती हैं। यही अंतर है।”
ये भी पढ़ें: Mallika Sherawat के साथ हुए विवाद पर बोले इमरान हाशमी
रितेश देशमुख के साथ अभिनय करेंगी सोनाक्षी
Sonakshi Sinha को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में फरीदन की भूमिका निभाते हुए देखा गया था। अब सोनाक्षी जल्द ही रितेश देशमुख और साकिब सलीम के साथ ककुदा में नजर आएंगी। बता दें, यह फिल्म 12 जुलाई को ZEE5 पर रिलीज होगी।