Home फीचर्ड पालघर दोहरा हादसा: गरबा खेलते वक्त 35 वर्षीय बेटे के मरने के...

पालघर दोहरा हादसा: गरबा खेलते वक्त 35 वर्षीय बेटे के मरने के सदमे से पिता की मौत

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार कस्बे के एक बाजार में नवरात्रि में दोहरा हादसा हो गया। गरबा खेलते समय 35 एक वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और घटना की खबर मिलते ही सदमे से उसके पिता की भी मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घटना शनिवार देर रात की है। मनीष नरपत सोनिग्रा एवरशाइन नगर स्थित ग्लोबल सिटी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में गरबा खेल रहा था और अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा।

एक रिश्तेदार ने कहा कि उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन देर रात को उसे मृत घोषित कर दिया गया। बेटे की अचानक मौत के सदमे से पिता 66 वर्षीय नरपत हरकचंद सोनिग्रा ने भी दम तोड़ दिया, जिससे पूरा इलाका गम में डूब गया।

ये भी पढ़ें-गुजरात बीजेपी नेता किशन सिंह सोलंकी पार्टी से निलम्बित

नरपत सोनिगरा के बेटे राहुल और भाई नागराज हरकचंद सोनिगरा ने बताया कि यह परिवार राजस्थान के मरुधर का रहने वाला है और गोडवाड़ ओसवाल जैन समुदाय से है। मृत पिता-पुत्र का अंतिम संस्कार रविवार शाम को विरार कस्बे में किया गया। पुलिस ने आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें..

Exit mobile version