Home उत्तर प्रदेश ड्यूटी पर तैनात सिपाही की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ड्यूटी पर तैनात सिपाही की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

orai-sipahi-shot-dead

उरई: उरई कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। यहां ड्यूटी पर तैनात सिपाही पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे मौके पर ही सिपाही ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) ईरज राजा पुलिस फोर्स व फाॅरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस बदमाशों का पता लगाने के लिए आस-पास के सीसीटीवी खंगाल रही है।

मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित गोविंदम होटल का है। यहां सिपाही भेदजीत सिंह ड्यूटी पर तैनात थे। चेकिंग के दौरान उन्होंने बाइक सवार बदमाशों पर टाॅर्च मार दिया। इसके बाद बदमाशों ने फरार होने की कोशिश की तो सिपाही ने उन्हें पकड़ने के लिए बाइक से उनका पीछा किया। इस पर बदमाशों ने पीछा कर रहे सिपाही पर गोली चला दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने जिले की समीओं की घेराबंदी कर दी है, साथ ही आस-पड़ोस के जिलों को भी सावधान कर दिया है।

ये भी पढ़ें..बस दुर्घटना के बाद राज्य सरकार ने उठाया बड़ा कदम, दिए ये सख्त निर्देश

इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा का कहना है कि उरई कोतवाली के हाईवे चौकी पर तैनात सिपाही भेदजीत ने दो लड़कों का पीछा किया, उसी दौरान गोली चली। गोली सिपाही के सिर में लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना के खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही इस घटना का राजफाश कर लिया जाएगा। मृतक सिपाही मथुरा का रहने वाला था और उरई कोतवाली के हाईवे पर उनकी तैनाती थी। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही इस घटना का अनावरण कर लिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version