Home उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर अब तक 227 ने जान गंवाई, स्वास्थ्य विभाग ने...

चारधाम यात्रा पर अब तक 227 ने जान गंवाई, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए अलर्ट

chardham-yatra-2024

Uttrakhand News: चारधाम यात्रा पर जाना आसान नहीं खासकर उन लोगों के लिए जो पूरी तरह से फिट नही हैं। बदलता मौसम और ऊंचाई वाले स्थानों पर ऑक्सीजन की कमी लोगों की मुश्किलें और बढ़ा देती हैं। लेकिन इतनी मुश्किलों के बाद भी रोजाना भारी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए रवाना होते हैं।

चारधाम यात्रा पर अब तक 227 तीर्थयात्रियों की मौत   

बता दें, कठिन राह की चारधाम यात्रा पर एहतियात न बरतने पर अब तक 227 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि प्राकृतिक आपदा के चलते केदारनाथधाम में 20 लोग अभी लापता हैं। वहीं राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ड्यूटी आफिसर व वरिष्ठ निजी सचिव पंकज कुमार सैनी ने बताया कि, चारधाम यात्रा में अब तक 227 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। इनमें केदारनाथ धाम में सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हुई। वहीं बद्रीनाथ धाम में अब तक 57, यमुनोत्री धाम में 38 व गंगोत्री धाम में 15 तो हेमकुंड साहिब में अब तक चार तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है।

इसके साथ ही पंकज कुमार सैनी ने बताया कि, समुद्रतल से 11,750 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ में ऑक्सीजन का दबाव काफी कम है। जिसकी वजह से यहां लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। जो हार्ट अटैक का मुख्य कारण बनती है।

ये भी पढ़ें: सोते समय की युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या

Uttrakhand News: यात्रा में न करें जल्दबाजी 

अधिकांश यात्री ट्रेवलिंग एजेंसियों के चक्कर में आकर जल्द से जल्द चारधाम यात्रा पूर्ण करने का कार्यक्रम बनाते हैं, जो काफी खतरनाक है। चढ़ाई पर एक निश्चित सफर तय करने के बाद शरीर को आराम की जरुरत होती है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने सलाह देते हुए कहा कि, अगर कोई बीपी, शूगर या हार्ट की बीमारी से ग्रसित है तो वो अपने साथ अपनी दवाईंया लेकर चलें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version