असम: सीमा सुरक्षा बल (सीसुब), गुवाहाटी फ्रंटियर के सीमा प्रहरियों ने रविवार को भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्र से एक भारतीय तस्कर को 60 हजार रुपये भारतीय नकली मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया है।
सीसुब ने बताया है कि रविवार की दोपहर 12.10 बजे विशेष सूचना के आधार पर सीसुब की 31वीं वाहिनी के जवानों और सीसुब की इंटेलिजेंस विभाग के प्रहरियों ने एक विशेष अभियान में तस्कर अजीजुल हक को 60 हजार भारतीय जाली मुद्रा के साथ भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती धुबरी जिला के आगमनी थानांतर्गत आरआर कुटी भाग-2 गांव से उस समय गिरफ्तार किया, जब वह जाली मुद्रा को बांग्लादेश से भारत की ओर तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। गिरफ्तार किये गये तस्कर तथा जब्त की गई भारतीय जाली मुद्रा को संबंधित थाना क्षेत्र को अग्रीम कानूनी कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः-ड्रग्स पार्टीः एनसीबी ने की 20वीं गिरफ्तारी, अभी जारी है छापेमारी
सीसुब के प्रहरियों की सीमा क्षेत्र में चौकसी एवं सीमा पर होने वाले अपराध तथा अवैध घुसपैठ के प्रति सजगता के कारण एक भारतीय तस्कर को भारतीय जाली मुद्रा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई जो कि सीसुब के सीमा प्रहरियों द्वारा कर्तव्यनिष्ठा एवं मुस्तैदी के साथ भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चौकसी एवं कर्तव्यों का निर्वहन तथा देश के प्रति समर्पण की भावना को दर्शाता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)