Home उत्तर प्रदेश अमेठी में अपना आशियाना बनवाएगीं स्मृति ईरानी, 22 को होगा जमीन का...

अमेठी में अपना आशियाना बनवाएगीं स्मृति ईरानी, 22 को होगा जमीन का बैनामा

Smriti Irani. (File Photo: IANS)

अमेठीः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में अपना आशियाना बनाने जा रही हैं। वर्षों से अमेठी को अपना परिवार कहने वाला गांधी परिवार जहां अपना एक अदद आशियाना नहीं बना सका, वहीं अमेठी में घर बनवाने की बात कहकर उन्होंने कांग्रेस के लिए बेचैनी खड़ी कर दी है। अमेठी की सांसद होने के साथ-साथ श्रीमती ईरानी 22 फरवरी को अमेठी की निवासिनी भी हो जाएंगी। यह जानकारी उनके निजी सचिव विजय गुप्ता ने दी है।

बता दें कि स्मृति ईरानी 2014 में अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए आई थीं। तभी से यहां किराए के मकान में निवास करती रही हैं। हालांकि 2014 में हार के बाद भी उनका अमेठी आना-जाना बराबर ही लगा रहा। अब कांग्रेस के सियासी दुर्ग अमेठी में उनके अशियाना बनने की बात अमलीजामा पहनने जा रही है। जिला मुख्यालय गौरीगंज के करीब सोमवार को सांसद के स्थायी आवास के लिए भूमि का बैनामा करवाने की कवायद होने जा रही है। गौरतलब हो कि 2019 में सांसद चुनने के बाद तिलोई के एक कार्यक्रम में स्मृति ने मंच से ही अमेठी में अपने लिए आवास बनाने की घोषणा करते हुए कहा था कि अब अमेठी का सांसद अपनों के साथ अपनों के बीच रहेगा। तब से लगातार आवास के लिए जमीन की तलाश हो रही हैं।

यह भी पढ़ें-दिल्ली सरकार बनाएगी 100 ई-व्हीकल्स चार्जिंग स्टेशन, दिल्ली सरकार ने दिया…

श्री गुप्ता ने बताया कि कई जगह आवास के लिए जमीन देखी भी गई, पर अब आवास के लिए उपयुक्त जमीन मिल गई है। भूमि का बैनामा होने के साथ ही आवास का निर्माण शुरू होगा। विदित हो कि आम चुनाव 2019 के पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ने गौरीगंज के जामो रोड पर कलेक्ट्रेट के करीब एक मकान किराए पर ले रखा था। बाद में उन्होंने उसी मकान को आवास के साथ सांसद का कैंप कार्यालय भी बनाया। सांसद बनने के बाद स्मृति अमेठी में किसी गेस्ट हाउस के बजाय अपने इसी आवास पर रुकती हैं और यहीं उनका कैंप कार्यालय भी चलता है।

Exit mobile version