44 हजार घरों में स्मार्ट मीटर से नहीं हो रही प्रीपेड बिलिंग, सामने आई यह समस्या

smart-electricity-meter-in-jharkhand

smart-electricity-meter-in-jharkhand

रांची: झारखंड में बिजली उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाने का काम जोरों पर चल रहा है। झारखंड बिजली वितरण निगम (जेबीवीएनएल) ने उपभोक्ताओं से जल्द से जल्द स्मार्ट मीटर अपडेट करने की अपील की है। यह अपील जेबीवीएनएल के निदेशक मनीष रंजन ने की है।

उन्होंने कहा है कि राजधानी रांची में स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है, लेकिन लोगों की जानकारी के अभाव में मीटर अपडेट नहीं हो रहे हैं, जिससे बिलिंग की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। उपभोक्ताओं को इस पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही रांची आपूर्ति क्षेत्र के अधिकारियों को राजधानी में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने को भी कहा, ताकि व्यवस्था सुचारू हो सके। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे समय से बिजली बिलों का भुगतान करें, ताकि उन्हें गुणवत्तापूर्ण बिजली मिल सके।

यह भी पढ़ेंः-Operation Clean: नक्सलियों पर शिकंजा, सात दिन में बरामद किए 35 IED बम

उल्लेखनीय है कि रांची में जनवरी से स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले एक हजार उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर दिए गए। अब तक 44 हजार उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर मिल चुके हैं लेकिन पंचिंग नहीं होने के कारण स्मार्ट मीटरों का रिचार्ज या बिलिंग अभी तक नहीं हो सका है। निगम के मुताबिक अभी तक कुछ ही स्मार्ट मीटर प्रीपेड मोड पर काम कर रहे हैं, वहीं जिन घरों में पुराने स्मार्ट मीटर बदले गए हैं, वहां प्रीपेड मोड में स्मार्ट मीटर चालू होने में समय लगेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)