Home दुनिया स्लोवाकिया में रूस समर्थक सरकार बनने की संभावना, चौथी बार PM बनेंगे...

स्लोवाकिया में रूस समर्थक सरकार बनने की संभावना, चौथी बार PM बनेंगे रॉबर्ट फिको!

Robert Fico can become PM for the fourth time!

ब्रातिस्लावा: यूरोपीय देश स्लोवाकिया में रूस समर्थक सरकार बनने के आसार हैं। स्लोवाकिया के आम चुनाव नतीजों के बाद रूस समर्थक रॉबर्ट फिको के एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद है। रॉबर्ट फ़िको को रूस समर्थक माना जाता है। अपने चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने सरकार बनने पर यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य मदद बंद करने की बात कही थी।

किस पार्टी को मिले कितने वोट?

बता दें कि आम चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको की वामपंथी पार्टी स्मर को 22.9 फीसदी वोट मिले। ऐसे में 150 सांसदों वाली स्लोवाकिया की संसद में स्मर पार्टी को 42 सीटें मिलेंगी। अगर स्मर पार्टी गठबंधन बनाने में सफल रहती है तो 59 साल के रॉबर्ट फिको (Robert Fico can become PM for the fourth time!) चौथी बार स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। स्लोवाकिया की राष्ट्रपति जुजाना कैपुतोवा को अमेरिका समर्थक माना जाता है और रॉबर्ट फिको ने उन पर अमेरिकी एजेंट होने का आरोप लगाया है। इसके चलते राष्ट्रपति कैपुतोवा ने रॉबर्ट फिको के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। फीको के पूर्व सहयोगी पीटर पेलेग्रिनी की वामपंथी पार्टी हलास को 14.7 फीसदी वोट मिले। 2020 के चुनाव में विवाद के कारण पीटर ने FICO से नाता तोड़ लिया।

यह भी पढ़ें-धोखाधड़ी मामले में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ ट्रायल शुरू, पहली बार कोर्ट में हुए पेश

प्रोग्रेसिव स्लोवाकिया पार्टी बिगाड़ सकती है खेल

वहीं अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह रॉबर्ट फीको का समर्थन कर सकते हैं। इनके अलावा एक अन्य रूस समर्थक पार्टी स्लोवाक नेशनल पार्टी ने 10 सीटें और कंजर्वेटिव क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स पार्टी ने 12 सीटें जीती हैं। रॉबर्ट फिको को प्रोग्रेसिव स्लोवाकिया पार्टी से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। यह पार्टी पश्चिम समर्थक मानी जाती है और इसने 18 फीसदी वोट पाकर 32 सीटें जीती हैं। आम चुनाव में वह दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। यदि रॉबर्ट फ़िको गठबंधन बनाने में विफल रहते हैं, तो प्रोग्रेसिव स्लोवाकिया पार्टी सरकार बना सकती है। स्लोवाकिया का चुनाव यूक्रेन युद्ध के लिए भी अहम है और रॉबर्ट फिको की सरकार बनने से यूरोपीय संघ और नाटो की एकता पर भी असर पड़ सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version