देश Featured

कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में मामूली गिरावट, 14,092 नए मरीज मिले, 41 लोगों की मौत

corona-min-5
corona

नई दिल्लीः भारत में रविवार को बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 14,092 नए मामले दर्ज किए गए। बीते दिन शनिवार को सामने आए 15,815 केस की तुलना में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में मामूली गिरावट दर्ज की गयी है। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

इसी अवधि में, देश में महामारी से 41 लोगों की मौैत हुई है। जिससे देश भर में मरने वालों की संख्या 5,27,037 हो गई है। वहीं 16,454 मरीजों के ठीक भी हुए है। कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,36,09,566 हो गई है। नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 98.54 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें..Rakesh Jhunjhunwala: शेयर मार्केट के बेताज बादशाह राकेश झुनझुनवाला का निधन,...

इस बीच, भारत का डेली पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 3.69 प्रतिशत हो गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट भी वर्तमान में 4.57 प्रतिशत है। साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 3,81,861 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 88.02 करोड़ से अधिक हो गई।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…