Featured लाइफस्टाइल हेल्थ

Skin Care: जल्द ही बनने वालीं हैं दुल्हन, लगायें हल्दी के ये फेसपैक, स्किन पर आएगा कुदरती निखार

turmeric-facepack

नई दिल्लीः हल्दी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है। यह स्किन की समस्याओं को दूर करने के साथ ही चेहरे पर नेचुरल निखार भी लाने में मददगार होती है। अगर आपकी जल्द ही शादी होने वाली है या फिर आप किसी फंक्शन में जाने की तैयारी कर रही हैं। तो इससे पहले आपको इवेंट में खूबसूरत दिखने के लिए अपनी स्किन पर ध्यान देना जरूरी है। इसके लिए आपको पार्लर में पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। आपके घर के किचन में मौजूद हल्दी ही काफी है आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए। बस हल्दी से बने इन फेस पैक को स्किन पर अप्लाई करें और कुछ ही दिनों में खुद महसूस करेंगी कि आपकी स्किन काफी खूबसूरत और हेल्दी हो गयी है।

बेसन और हल्दी फेस पैक
इसके लिए एक बाउल में दो चम्मच बेसन लें और फिर इसमें आधा चम्मच हल्दी मिक्स कर लें। अब इसमें कच्चा दूध या रोज वाॅटर डालकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे पूरे फेस और गले पर लगा लें और फिर सूखने के बाद पानी से हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें। इस फेसपैक को रोजाना लगाने से चेहरे पर निखार जरूर आएगा।

ये भी पढ़ें..Skin Care Tips: स्किन पर इस तरह के लगायें कच्चा दूध,...

हल्दी और दही
दही को नेचुरल क्लींजर कहा जाता है। यह डेड स्किन को हटाने में काफी मददगार साबित होता है। इसके लिए एक बाउल में दो चम्मच दही लें और फिर इसमें आधा चम्मच हल्दी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। फिर इस फेसपैक को स्किन पर लगा लें और सूखने के बाद पानी से मसाज करके अच्छी तरह से धो लें। कुछ दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।

हल्दी और कच्चा दूध
इसके लिए एक बाउल में चार चम्मच कच्चा दूध लें और फिर इसमें एक चौथाई चम्मच हल्दी डालकर मिक्स कर लें। काॅटन की मदद से दूध और हल्दी को पूरी स्किन पर लगा लें। 10-15 मिनट तक इसे फेस पर लगे रहने दें और फिर पानी से धो लें। इसे रोजाना लगाने से एक तरह जहां स्किन की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। वहीं स्किन की रंगत में भी सुधार होगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…