Delhi Hospital Fire: बेबी केयर सेंटर में लगी भीषण आग, 7 बच्चों की मौत, कई झुलसे

12
fire-in-baby-care-centre-delhi

Delhi Hospital Fire, नई दिल्लीः दिल्ली के विवेक विहार में शनिवार रात एक बेबी केयर सेंटर (Baby Care Center) में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, रात करीब 11:30 बजे दमकल विभाग को आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद 9 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। पुलिस और दमकल विभाग ने 12 नवजात शिशुओं को वहां से निकाला। जिनमें से 7 की मौत हो गई है।

दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

बताया गया है कि 5 बच्चे अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। बच्चों को ईस्ट दिल्ली एडवांस केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली दमकल सेवा (DFS) के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि विवेक विहार में एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने की सूचना मिलने के बाद कुल नौ दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “बेबी केयर सेंटर में आग लगने के बाद कम से कम 11 नवजात शिशुओं को बचाया गया। फिलहाल आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।

दिल्ली दमकल सेवा (DFS) के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि अस्पताल में सात शिशुओं को मृत घोषित कर दिया गया डीसीपी ने कहा, “अस्पताल के मालिक नवीन किची, जो भैरों एन्क्लेव, पश्चिम विहार, दिल्ली के निवासी हैं, के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

ये भी पढ़ेंः- Rajkot Game Zone Fire: 12 बच्चों समेत अब तक 24 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

राजकोट में आग लगने से 27 लोगों की मौत

गौरतलब है कि दिल्ली में यह दर्दनाक घटना ऐसे समय में सामने आई है जब राजकोट के एक शॉपिंग मॉल में गेमिंग जोन में आग लगने से करीब 27 लोगों की जान चली गई। मरने वालों में कम से कम 12 बच्चे शामिल। इस शॉपिंग मॉल के गेमिंग जोन में उस समय आग लगी जब मॉल बच्चों से भरा हुआ था। पुलिस ने इस गेमिंग जोन के मालिक युवराज सिंह सोलंकी और मैनेजर नितिन जैन को गिरफ्तार कर लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)