झांसी: जनपद में लगातार कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। सोमवार की दोपहर तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग स्थानों पर 6 लोगों की मौत हो गई। सोमवार को हुई बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से झांसी के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम इटायल निवासी 20 वर्षीय गीता पुत्री रामप्रसाद , 16 वर्षीय खुशबू पुत्री रामप्रसाद व पार्वती पत्नी पन्नालाल गंभीर रूप से घायल हो गईं, वहीं निकिता पुत्री संतोष 17 वर्ष, पिंकी देवी पत्नी महेश आर्य 26 वर्ष, क्रांति पुत्री संतोष 24 वर्ष की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।
ग्राम भदरवारा में भी आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर काम कर रही काजल पत्नी केशवदास उम्र 36 की मौके पर ही मौत हो गई। वनपुरा निवासी चरणसिंह पुत्र जयराम 35 वर्ष की भी मौत हो गई। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया तथा मृत लोगों की सूचना तहसील प्रशासन को दी गई। तहसील प्रशासन ने मौका मुआयना किया तथा परिजनों से जानकारी ली। इसके अलावा थाना व ग्राम रक्सा में भी आकाशीय बिजली से एक व्यक्ति के मरने की सूचना है।
मऊरानीपुर के उप जिलाधिकारी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम इटायल में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं तीन की हालत गंभीर बताई गई है, वहीं मऊरानीपुर के ग्राम भदरवारा में भी एक महिला किसान की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में आरक्षण बचाने को सड़क पर उतरा आदिवासी समाज, बंद…
वर्षा और बिजली कड़कने पर घरों से ना निकलें –
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि वर्तमान में वर्षा का मौसम चल रहा है, जिसमें आकाशीय विद्युत/तड़ित गिरने के कारण कई घटनाएं संज्ञान में आयी हैं। शासन द्वारा आकाशीय विद्युत गिरने से होने वाली घटनाओं से बचाव हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किए। उन्होंने कहा कि विद्युत तड़ित के समय तत्काल निकट की किसी बिल्डिंग में आश्रय लें। खुले क्षेत्र में किसी नीची जगह पर जाएँ जैसे कि खड्ड या घाटी की सुरक्षित रहे। उन्होंने बताया कि यदि आप खुलें में है और अलग-अलग पेड़ है उनकी ऊचांई से दोगुनी दूरी पर जमीन पर लेट जायें। जब तड़ित की आवाज सुनाई दे तो बाहर न जायें। तड़ित विद्युत की क्रियाशीलता रेडिएटर्स, स्टोक्स, धातु की पाईप, सिंक, फोन, और अग्नि के स्थलों पर अधिक होती है। अतः इनसे दूर रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि आप पानी में है तो पानी से बाहर आ जाये। जब आपके रोंगटे खड़े हो जाये या त्वचा में झनझनाहट होने लगे तो तुरन्त ही जमीन पर लेट जायें। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि हेअर ड्रायर, इलेक्ट्रिक टूथब्रश या इलेक्ट्रिक रेजर, प्लग-इन बिजली के उपकरणों का उपयोग न करें। तूफान के दौरान टेलीफोन का प्रयोग न करें। बिजली बाहर की टेलीफोन लाइनों से टकरा सकती है और बाहर धातु की वस्तुओं का प्रयोग न करें। लोहे के टावर्स के नजदीक न जायें।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…